भोपाल के जंगल में खड़ी कार से मिला 52 KG सोना, 9 करोड़ कैश... IT रेड में काले खजाने का खुलासा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी कर 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. यह बरामदगी मेंडोरी के जंगलों में एक कार से हुई. दो दिन से चल रही आयकर विभाग और लोकायुक्त की संयुक्त रेड के दौरान ये रकम मिली है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना देख अफसर हैरान रह गए.

Advertisement
भोपाल के जंगल में कार से मिला खजाना. (Photo; Aajtak) भोपाल के जंगल में कार से मिला खजाना. (Photo; Aajtak)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां आईटी की रेड में 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए. यह रकम जंगल में खड़ी एक कार से बरामद हुई है. इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी भोपाल के पास स्थित मेंडोरी के जंगलों में एक कार पर की गई. इस दौरान कार से भारी मात्रा में सोना और नकदी मिली. भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सख्ती बरती जा रही है. इसी को लेकर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, इनोवा कार से कुल 9.86 करोड़ रुपये कैश मिला है.

यहां देखें Video

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी. यह रेड दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी. इससे पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें: BSP सांसद मलूक नागर के घर आयकर का छापा, 50 लाख कैश और ढाई किलो ज्वेलरी हुई बरामद

Advertisement

छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी देखकर आयकर विभाग के अफसर भी हैरान रह गए. अफसरों का कहना है कि मेंडोरी के जंगलों में जब्त की गई कार से 52 किलो सोने के अलावा लगभग 9 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.

यहां देखें Video

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर टैक्स चोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है. विभाग ने इस संबंध में जांच तेज कर दी है और संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है. इस रेड के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है. अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था.

इसके अलावा भोपाल में पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त ने छापेमारी की, जिसमें 2 करोड़ 85 लाख रुपये कैश मिले और 60 किलो चांदी के साथ ही 50 लाख के सोने-हीरे की ज्वेलरी मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement