MP: स्कूल बस में गिरकर 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, छुट्टी के बाद लौट रहा था घर

मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhind) में स्कूल बस से घर लौट रहे 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता था, उसे कोई किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. डॉक्टर ने शुक्रवार को कहा कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का यह पहला मामला हो सकता है.

Advertisement
12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत. (Representational image) 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • भिंड,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhind) में डॉक्टरों को भी हैरान कर देने वाली दुखद घटना सामने आई है. यहां 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना को लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है. डॉक्टरों का मानना है कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का संभवतः राज्य में यह पहला मामला हो सकता है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, बच्चे के परिजनों ने कहा कि 12 वर्षीय मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार दोपहर वह अपने भाई के साथ इटावा रोड स्थित स्कूल में पढ़ने गया था. उसने स्कूल में लंच किया. इसके बाद वापस घर लौटने के लिए 2 बजे स्कूल बस में चढ़ा. इस दौरान वह बस में चक्कर खाकर गिर गया.

परिजनों ने बताया कि बस के चालक ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे.

डॉक्टर बोले- छात्र को सीपीआर दिया, लेकिन बचाया नहीं जा सका

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि छात्र मनीष को गुरुवार दोपहर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. हमने उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका. गोयल ने कहा कि छात्र के माता-पिता ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का फैसला किया है.

Advertisement

COVID-19 के बाद बढ़ी हैं इस तरह की घटनाएं: डॉक्टर गोयल

इस घटना को लेकर बात करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि एक स्टडी के अनुसार, इस तरह की घटनाएं COVID-19 के बाद बढ़ी हैं. यह संभवतः पहली बार है कि जब मध्य प्रदेश में इस उम्र के बच्चे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. वहीं इस मामले को लेकर छात्र मनीष के पिता कोमल ने बताया कि उनके बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं रही. वह पूरी तरह से स्वस्थ था.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement