MP: शराब पीने से रोका तो GRP जवान से की मारपीट, वर्दी फाड़ी और की आपत्तिजनक टिप्पणी

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने जीआरपी जवान नजर दौलत खान से मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी. हमलावरों ने जवान के धर्म पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. पुलिस ने आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
घटना का वीडियो वायरल. घटना का वीडियो वायरल.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार-रविवार देर रात एक शर्मनाक घटना हुई. शराब पी रहे युवकों को मना करने पर जीआरपी (GRP) जवान नजर दौलत खान के साथ आरोपियों ने मारपीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी. साथ ही आरोपियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.

जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 2 बजे की है, जब जवानों ने कुछ युवकों को कार में बैठकर शराब पीते देखा और रोकने की कोशिश की. इस पर आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया और नजर दौलत खान पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर रेलवे स्टेशन स्थित चौकी पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गांजा पिलाकर रेप करते, मांस भी खिलाते और बुर्के में रहने को भी कहने लगे... भोपाल कांड की एक पीड़िता ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक जीप का दरवाजा खोलकर जवान को पीट रहे हैं. वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि जब अन्य जवान संदीप और कमल मदद के लिए आए तो एक आरोपी ने कहा, तुम समझदार हो हिंदू भाई होकर, हट जाओ, जो कि आपत्तिजनक टिप्पणी है. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो...

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement