डांस, खाना फिर वरमाला... रात 3 बजे फेरे से पहले अचानक गायब हो गया दूल्हा

MP News: शिवपुरी में दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते एक बारात बिन दुल्हन के ही लौट गई. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दुल्हन का कहना है कि फेरे शुरू होने से पहले दूल्हा अचानक गायब हो गया. जब पिता ने उसे फोन कर मंडप में आने को कहा, तो उसने 10 लाख रुपये की डिमांड की.

Advertisement
दहेज की डिमांड पूरी न होने से दूल्हे ने तोड़ी शादी दहेज की डिमांड पूरी न होने से दूल्हे ने तोड़ी शादी

प्रमोद भार्गव

  • शिवपुरी,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बारात बिन दुल्हन लिए ही वापस लौट गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि वरमाला हो चुकी थी. मगर, फेरे के समय दूल्हे ने 10 लाख रुपये की डिमांड की और रूठ कर चला गया. 
 
यह पूरा मामला पिछोर के भौंती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा का है. यहां 21 मई को रचना की शादी भूपेंद्र से होने वाली थी. सभी रिश्तेदार और परिजन बारातियों के स्वागत में लगे थे. बारात आई, वरमाला भी हुई और बारातियों ने जमकर डांस भी किया. इसके बाद अचानक रात 3 बजे दूल्हा किसी बात से नाराज होकर विवाह स्थल से भाग गया.

Advertisement

फेरे से पहले फरार हुआ दूल्हा

जैसे ही इसकी सूचना लड़की के परिजनों को लगी, तो दूल्हे की खोजबीन शुरू की गई. मगर, दूल्हा कहीं नजर ही नहीं आया. लड़की के पिता ने दूल्हे को फोन लगाया, तो वह दहेज की मांग करने लगा. उसने 10 लाख रुपयों के साथ वॉशिंग मशीन मांगी.  

लड़की के पिता ने लाख कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी. दूल्हे के परिजन बिना दुल्हन ही बारात वापस लेकर लौट गए. इसके बाद  22 मई को लड़की के परिजनों ने भौंती थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

तीन लाख में तय हुई थी शादी 

दुल्हन रचना का कहना है कि टीका, वरमाला हो चुके थे. तीन बजे जब फेरों का समय आया, तो दूल्हे ने 10 लाख की मांग करना शुरू कर दिया. पहले शादी तीन लाख रुपये में होनी तय हुई थी. अब मैं इस लड़के से शादी नहीं करुंगी.

Advertisement

दुल्हन के पिता आशाराम का कहना है कि लड़के और उसके परिजनों ने दहेज के लिए शादी तोड़ी. अब हम उस लड़के से अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे. हमने एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस इस मामले में हमारे साथ न्याय करे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement