मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लाडली बहनों को एक और सौगात देने जा रही है. अब लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर दिया जाएगा. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक यह निर्णय लिया गया है. सरकार ने कहा कि लाडली बहनों को सिलेंडर के सिर्फ 450 रुपए देने होंगे. इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी.
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाए. इसके लिए बजट में प्रावधान किया है. अभी गैस सिलेंडर करीब 848 रुपए में मिल रहा है. इसमें 450 रुपए लाडली बहनों को देने होंगे. बाकी 398 रुपए राज्य सरकार प्रतिपूर्ति देगी. करीब 160 करोड़ रुपए का व्यय होगा. लाडली बहनों को लेकर हमारी घोषणा थी कि सब्सिडी पर गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार रक्षाबंधन पर भी लाडली बहनों को विशेष उपहार देने जा रही है. लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त को अलग से 250 रुपए की राशि आवंटित की जाएगी. बीजेपी सरकार लाडली बहनों को हर माह 1250 की आर्थिक मदद देती है. यानी इस महीने लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के खाते में सीधे 1500 रुपये की राशि डाली जाएगी.
राज्य सरकार का मानना है कि इस मदद से लाडली बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और घर चलाने में बड़ी मदद मिलेगी.
आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी सौगात
इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली बहनों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा. इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. प्रदेश की 57 हजार 324 बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
बीजेपी ने पक्का घर देने का किया है वादा
2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि लाडली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्का मकान भी दिया जाएगा. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा, 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिए लखपति बनाएंगे.
रवीश पाल सिंह