केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की लिस्ट में नाम... कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद फिर बोले- मैं वंदे मातरम् नहीं गाऊंगा

BHOPAL Congress MLA Arif Masood: हाल ही में लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम् नहीं गाने वाले लोगों की सूची में आरिफ मसूद का नाम लिया था. गृहमंत्री ने 'aajtak.in' की साल 2019 की खबर का हवाला दिया था.

Advertisement
आरिफ मसूद पहले भी वंदे मातरम गाने से कर चुके हैं मना.(Photo:ITG) आरिफ मसूद पहले भी वंदे मातरम गाने से कर चुके हैं मना.(Photo:ITG)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

MP News: भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक बार फिर साफ तौर पर कह दिया कि वह वंदे मातरम् नहीं गाएंगे. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय गीत न गाने वालों की सूची में आरिफ मसूद का नाम लिया था.

दरअसल, दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसे लोगों के नाम लोकसभा में पेश किये थे, जिन्होंने वंदे मातरम् गाने से इनकार कर दिया था. इनमें एक नाम कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी था

Advertisement

इसी पर जब पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो आरिफ मसूद ने कहा, ''मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा. देश में इंडिगो की फ्लाइट बंद है, पैसेंजर परेशान हैं, किसानों को खाद नहीं मिल रहा, रोजगार को युवा रो रहा है और एक गान को लेकर देश की सबसे बड़ी संसद में चर्चा हो रही है, यह चिंता की बात है और अफसोस की बात है.''

MLA मसूद ने कहा, ''मैंने वंदे मातरम् का विरोध नहीं किया, मैं इसको नहीं गा पाऊंगा. हैरानी की बात तो यह है कि वो वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे, न वंदे मातरम् उनके मुंह पर था. हम लोग हाथ में झंडा लिए थे, हमारे पूर्वजों ने तिरंगा थामा था, गोलियां खा रहे थे. इनको तो वंदे मातरम् पर बात करने का अधिकार नहीं है.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement