MP: पुलिस कस्टडी में हुई थी युवक की मौत, कलेक्टर कार्यालय पहुंच महिलाओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

गुना में पुलिस कस्टडी में देवा पादरी की संदिग्ध मौत के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कुछ महिलाओं ने अर्धनग्न होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. मृतक देवा पारदी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement
कलेक्टर कार्यालय पहुंच महिलाओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय पहुंच महिलाओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस कस्टडी में देवा पादरी की संदिग्ध मौत के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कुछ महिलाओं ने अर्धनग्न होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. 

जानकारी के मुताबिक देवा पारदी और उसके चाचा गंगू पारदी को डकैती के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, दोनों पर कई गंभीर मामले दर्ज थे. पुलिस कस्टडी में देवा की मौत के बाद परिजनों ने म्याना थाना प्रभारी संजीत मावई समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement

महिलाओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

इस मामले में ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बाद शव का पोस्टमार्टम भेजा था. देवा पारदी की शादी के ठीक एक दिन पहले उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बता दें, मृतक देवा पारदी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने महिलाओं को भी आरोपी बनाया है, जिसमें मृतक देवा पारदी के परिजन भी शामिल हैं. 

इसी मामले को लेकर पारदी समाज की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची थीं और थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. महिलाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को कार्यालय से बाहर खदेड़ा जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. इस दौरान पुलिस के साथ महिलाओं की झड़प भी हुई. हालात बिगड़ते देख पुलिस के वज्र वाहन के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. 

Advertisement

महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को खदेड़ा

पुलिस को देवा पारदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई ना की पुलिस के टॉर्चर से. ASP मानसिंह ठाकुर ने बताया की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में हंगामा किया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement