मध्य प्रदेश के सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, मशीन के बेल्ट में फंसने से 1 मजदूर की मौत

धार जिले के सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की मशीन के बेल्ट में फंसने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, मजदूरों की गुस्साई भीड़ ने परिसर में तोड़फोड़ की. साथ ही फैक्ट्री में लगे वाहनों में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • धार,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, मजदूरों की गुस्साई भीड़ ने परिसर में तोड़फोड़ की. साथ ही फैक्ट्री में लगे वाहनों में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement

मनावर थाना प्रभारी राहुल चौहान ने कहा कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मनावर कस्बे के पास उट्रेच सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुई. मशीन की बेल्ट में फंसने से 30 साल के टीकम सिंह की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्ट्री कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP: खेत में काम करने वाले मजदूर ने किसान को मारी गोली, पत्नी से करता था छेड़छाड़

'जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई'

राहुल चौहान ने आगे कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना की जांच जारी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

'बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट'

बताते चलें कि कुछ महीने पहले भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा के बैरागढ़ में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज बीस किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी. इस विस्फोट में करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 74 से ज्यादा लोग झुलस गए थे. पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 50 से ज्यादा घरों में भीषण आग भी लग गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement