MP: खेत में काम करने वाले मजदूर ने किसान को मारी गोली, पत्नी से करता था छेड़छाड़

हरदा जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घटना के एक दिन पहले आरोपी नरेंद्र की पत्नी ने उसे बताया कि सोहन जाट उसके साथ हर दिन छेड़छाड़ करता है. पत्नी की बाते सुनकर उसके पति नरेंद्र, भतीजा तरुण पिता ईश्वर गोंड ने सोहन की हत्या करने की योजना बनाई.

Advertisement
हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से एक देशी कट्टा, एक भरा व खाली कारतूस के साथ बाइक मिली है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. 

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक सोहन जाट के खेत में वह मजदूरी करते है. वहीं पर आरोपी नरेंद्र परिवार सहित रहता है. जहां खेत मालिक सोहन का लगातार आना जाना लगा था. हत्या का मुख्य आरोपी नरेंद्र पिता देवी सिंह गोंड उम्र 33 साल निवासी ग्राम बैड़ी तहसील खातेगांव का रहने वाला है.

Advertisement

घटना के एक दिन पहले आरोपी नरेंद्र की पत्नी ने उसे बताया कि सोहन जाट उसके साथ हर दिन छेड़छाड़ करता है. पत्नी की बाते सुनकर उसके पति नरेंद्र, भतीजा तरुण पिता ईश्वर गोंड ने सोहन की हत्या करने की योजना बनाई.

शराब पिलाने के बाद शख्स को मारी गोली

प्लान के तहत 25 फरवरी को आरोपियों ने सोहन को शराब पिलाई और जब वह नशे में आ गया तो उसे गोली मार दी और फरार हो गए. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने मृतक की छाती पर देशी कट्टा रख दिया. जिससे यह लगे कि मृतक ने खुद ही अपनी कनपटी पर गोली मारी है. 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. हत्या के बाद से ही मृतक के खेत में काम करने वाला मजदूर नरेंद्र फरार हो गया था. इस कारण उस पर हत्या की शक जताया जा रहा है. आरोपी नरेंद्र ने मृतक के सिर के बाएं तरफ कनपटी के पास देसी कट्टे से फायर कर हत्या की. पुलिस ने नरेंद्र उसकी पत्नी और भतीजे तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया. 

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एएसपी हरदा राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि हंडिया पुलिस थाने के गांव सोनतलाई में एक अज्ञात शव मिलने की सुचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी से मृतक छेड़छाड़ करता था. इसलिए हत्या कर दी गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement