MP में दोहरा हत्याकांड... दो युवकों की गला घोंटकर की हत्या, एक को एक्सीडेंट बताया और दूसरे को नर्मदा नदी में फेंका

मामूली रंजिश, गाली-गलौज और आपसी विवाद में आरोपी ने पहले शराब पिलाई, फिर गमछे से गला दबाकर दोनों की हत्या की. हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए एक शव को सड़क किनारे फेंका और दूसरे को नर्मदा नदी में फेंकने का प्रयास किया. 

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी धनिया उर्फ धर्मेंद्र. पुलिस गिरफ्त में आरोपी धनिया उर्फ धर्मेंद्र.

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में मामूली विवाद में युवक ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया. दो युवकों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. एक शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क किनारे फेंका गया और दूसरे को नर्मदा नदी में फेंका गया. पुलिस ने इस दोहरे अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है.

जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर सनावद इलाके का यह मामला है. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने अपने ही गांव के दो लोगों की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. 

Advertisement

आरोपी धनिया उर्फ धर्मेंद्र निवासी अर्जुन कॉलोनी ने दोनों हत्याएं कबूल कर लीं. मामूली रंजिश, गाली-गलौज और आपसी विवाद में आरोपी ने पहले शराब पिलाई, फिर गमछे से गला दबाकर दोनों की हत्या की. हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए एक शव को सड़क किनारे फेंका और दूसरे को नर्मदा नदी में फेंकने का प्रयास किया. 

17 जुलाई को फॉरेस्ट नाके के सामने सनावद पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला. पुलिस जांच के दौरान धनिया उर्फ धर्मेंद्र और मृतक प्रकाश के बीच रंजिश की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पूछताछ में दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. इस दोहरे अंधे कत्ल ने पुलिस के सामने चुनौती पेश की थी. 

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि 17-18 जुलाई की दरमियानी रात को प्रकाश पिता रमेश गायकवाड़ निवासी अर्जुन कॉलोनी बडूद का शव सड़क किनारे फॉरेस्ट नाके के पास मिला था. यह अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनौती थी, लेकिन आरोपी से मृतक की रंजिश की सूचना मिलने पर पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ. 

Advertisement

आरोपी धनिया उर्फ धर्मेंद्र तंवर ने प्रकाश की गमछे से गला दबाकर हत्या की और इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. फॉरेंसिक जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पूछताछ में करीब एक माह पहले बडूद गांव के ही सालकराम उर्फ नाना की गमछे से गला दबाकर हत्या का भी खुलासा हुआ. आरोपी ने दोनों ग्रामीणों की रंजिश के चलते हत्या की थी.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement