MP News: कमरे के अंदर महिला और दो बेटों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव, MP के सतना में जघन्य हत्याकांड

MP Crime News: एक किराए के कमरे में जहां खून से लथपथ महिला का शव बरामद हुआ है तो वहीं जमीन में बिछे बिस्तर पर उसके 2 मासूम बेटों की लाश मिली है.

Advertisement
महिला और 2 बेटों की लाशें घर और पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. महिला और 2 बेटों की लाशें घर और पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला.

वेंकटेश द्विवेदी

  • सतना ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना में एक दिल दहला देने वाला जघन्य हत्याकांड सामने आया है. एक किराए के कमरे में जहां खून से लथपथ महिला का शव बरामद हुआ है तो वहीं जमीन में बिछे बिस्तर में उसके 2 मासूम बेटों की लाश मिली है. इस दर्दनाक घटना की सूचना मकान मालिक ने फौरन पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो मृत महिला के पति का शव घटनास्थल के कुछ दूर रेलवे ट्रैक में मिला, जिससे न सिर्फ इलाके में सनसनी फैल गई, बल्कि पुलिस भी हैरान है. 

Advertisement

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सामूहिक हत्याकांड मान रही है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृत महिला की पहचान संगीता चौधरी, उसके 8 वर्षीय बेटे निखिल और 5 साल के बच्चे ऋषभ चौधरी के रूप में हुई है, तो वहीं ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त मृत महिला के पति राकेश चौधरी के रूप में हुई है. 

राकेश चौधरी सतना से कुछ किलोमीटर दूर तिघरा गांव के रहने वाले थे. मजदूरी कर घर का गुजर-बसर करते थे. मृतक राकेश के परिजनों ने कथित तौर पर संगीता के आशिक पर हत्या का अंदेशा जताया है.

परिजनों की मानें तो संगीता कुछ महीने पहले किसी और के साथ भाग गई थी और हाल ही में वह पति के वापस पास आई थी. वहीं, इस जघन्य हत्याकांड पर पुलिस ने हर पहलू पर जांच तफ्तीश शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement