इंदौर: महज 2100 रुपए के लिए पत्थर पटककर की गई हत्या, सीसीटीवी में मृतक की जेब से पैसे निकालते दिखा आरोपी

Crime News: इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, जिसमें एक व्यक्ति नारायण के सिर पर पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है. फुटेज में साफ दिखता है कि पत्थर मारने वाला व्यक्ति कुछ देर बाद वापस लौटता है और नारायण की जेब से पैसे निकालता है. 

Advertisement
मृतक की जेब में रखे रुपए निकालता आरोपी. मृतक की जेब में रखे रुपए निकालता आरोपी.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

MP News: इंदौर में सड़क पर सो रहे चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी ने मृतक की जेब में रखे 2100 रुपए के लिए उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

एमजी रोड थाना इलाके के नंदलालपुरा सब्जी मंडी का यह मामला है. एक दुकान पर चौकीदारी करने वाले नारायण पांचाल की सोते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, जिसमें एक व्यक्ति नारायण के सिर पर पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है. फुटेज में साफ दिखता है कि पत्थर मारने वाला व्यक्ति कुछ देर बाद वापस लौटता है और नारायण की जेब से पैसे निकालता है. 

एडिशनल डीसीपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा ने बताया, घटना के बाद एमजी रोड पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे युवक की तलाश की, तो पता चला कि वह हम्माली का काम करता है. उसका नाम देव शिंदे है, जो महाराष्ट्र से इंदौर आया है और सड़क पर ही गुजर-बसर करता है. 

आरोपी ने साप्ताहिक मजदूरी के 2100 रुपए लूटने के लिए चौकीदार नारायण की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी देव शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement