भोपाल से दोस्तों संग हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने गई थी मेडिकल छात्रा, अचानक हुई मौत

Pachmarhi News: भोपाल के मेडिकल कॉलेज पढ़ने वाली नित्या साहू अपनी सहेली मुस्कान और दो लड़कों संग हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने आई थी. सोमवार सुबह चारों को वंदे भारत ट्रेन से वापस जाना था, लेकिन जैसे ही सोकर उठी तो बताया कि तबीयत ज्यादा खराब हो गई.

Advertisement
पचमढ़ी में मेडिकल छात्रा की मौत. (फाइल फोटो) पचमढ़ी में मेडिकल छात्रा की मौत. (फाइल फोटो)

पीताम्बर जोशी

  • नर्मदापुरम ,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

देश दुनिया में विख्यात मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में अपने दोस्तों के साथ घूमने आई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की तबीयत खराब होने पर अचानक मौत हो गई. 27 दिसंबर को छात्रा नित्या साहू अपने दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई थी. छात्रा को पचमढ़ी से भोपाल रवाना होना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर छात्रा के दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस मामले में पचमढ़ी थाना में मर्ग कायम कर मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया. किस बीमारी के कारण छात्रा की मौत हुई है? इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली कि एक लड़की की मौत हो गई है. तबीयत बिगड़ने पर उसको अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. 

राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल में पढ़ने वाली नित्या साहू अपनी सहेली मुस्कान और दो लड़कों संग 27 दिसंबर को यहां घूमने आई थी. सोमवार सुबह चारों को वंदे भारत ट्रेन से वापस जाना था, लेकिन जैसे ही सोकर उठी तो बताया कि तबीयत ज्यादा खराब हो गई. 

दोस्त उसको अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया गया. छात्रा के शव का मेडिकल टीम ने पिपरिया में पोस्टमार्टम करवाया गया. पीएम के बाद शव को सुपुर्द किया गया. मामले में आगे जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement