पिस्टल के साथ थाने में REEL बनाना पड़ा महंगा, समिति की सदस्यता से हटाया गया शख्स, शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड की भी कार्रवाई

स्वरूप यादव ने अपने मोबाइल फोन से थाने के अंदर पिस्टल लेकर कई वीडियो क्लिप बनाई, जिसे एडिट करके एक रील तैयार की गई और सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दी गई. यह वीडियो वायरल होते ही सीहोर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की नींद उड़ गई.

Advertisement
कमर में पिस्टल लगाए ग्राम रक्षा समिति सदस्य. कमर में पिस्टल लगाए ग्राम रक्षा समिति सदस्य.

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

MP News: सीहोर जिले में थाने में पिस्टल के साथ रील बनाना ग्राम रक्षा समिति के सदस्य को भारी पड़ गया. थाने में पिस्टल लेकर बनाई गई रील वीडियो के वायरल होने पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से समिति की सदस्यता से हटा दिया और शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

दरअसल, बुधनी थाने में एक युवक ने पिस्टल के साथ रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो बनाने वाला युवक रेहटी निवासी स्वरूप यादव है, जो ग्राम रक्षा समिति का सदस्य भी है. 

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई की और उसे समिति से हटा दिया, साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई. 

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक वीडियो उनके संज्ञान में आया, जिसमें एक व्यक्ति पिस्टल लेकर बुधनी थाना परिसर में घूमता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में अलग-अलग क्लिप को एडिट कर रील बनाई गई है. 

वीडियो में दिख रहा व्यक्ति रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सोयत का निवासी स्वरूप पिता सुमेर सिंह यादव है, जो रेहटी ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है और अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूम रहा था. यह वीडियो 26 जून को बुधनी में आयोजित ग्राम और नगर रक्षा समिति के अनुभाग स्तरीय सम्मेलन के दौरान परोक्ष रूप से बनाई गई क्लिप को जोड़कर तैयार किया गया था. 

Advertisement

वीडियो के संज्ञान में आने पर व्यक्ति का आचरण अशोभनीय पाए जाने के कारण उसे तत्काल ग्राम रक्षा समिति की सदस्यता से हटा दिया गया. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से रील को हटवाया गया है. सार्वजनिक स्थान पर हथियार प्रदर्शन के कारण शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement