'राजा रघुवंशी जैसा हाल कर देंगे...', इंदौर में बेवफा पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति, पुलिस से बोला- मेरी जान बचा लो

एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर धमकियां देने और जान से मारने की आशंका जताई है. मामला तब सुर्खियों में आया जब पीड़ित पति डरा-सहमा डीसीपी ऑफिस पहुंचा और रोते हुए पुलिस अफसरों से गुहार लगाई- "मेरी जान बचा लो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा.''

Advertisement
बेवफा पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति. बेवफा पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. डरा-सहमा पीड़ित पति प्रेम नारायण डीसीपी कार्यालय पहुंचा और रोते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई, "मेरी जान बचा लो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा."

दमोह जिले के हटा का रहने वाला प्रेम नारायण करीब दो साल पहले इंदौर की मानसी से प्रेम-विवाह कर चुका था. एयरपोर्ट पर कार्यरत प्रेम ने अपनी पत्नी मानसी को एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए कोचिंग में दाखिला दिलाया. कोचिंग के दौरान बस में आने-जाने के समय मानसी की मुलाकात दीपक हरियाले नामक युवक से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता होटल तक पहुंच गया.

Advertisement

जब प्रेम नारायण ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो उसे पत्नी मानसी और दीपक हरियाले से 'राजा रघुवंशी जैसा हाल' करने की धमकियां मिलने लगीं. डरे हुए प्रेम नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह डीसीपी कार्यालय पहुंचा और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement