...और फिसलकर बस के नीचे आ गया दौड़ता हुआ युवक, भोपाल बस हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

Bhopal Accident: सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक शख्स भागते युवक को रोकने की कोशिश कर रहा है और इसी दौरान सड़क पर युवक फिसलकर बस के नीचे आ जाता है.

Advertisement
बस हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. बस हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर एक युवक सिटी बस की चपेट में आ गया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा है कि युवक दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसी दौरान एक सिटी बस आ जाती है और युवक उसके नीचे आ जाता है. घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

फ़िलहाल पुलिस मामले को दुर्घटना से जोड़ कर तफ्तीश कर रही है. लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध भी लग रहा है, क्योंकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक शख्स भागते युवक को रोकने की कोशिश कर रहा है और इसी दौरान सड़क पर युवक फिसलकर बस के नीचे आ जाता है.

पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान नवल कुशवाह के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement