खजुराहो के युवक से विदेशी लड़की की फेसबुक पर हुई दोस्ती, अब बात शादी तक जा पहुंची

Khajuraho News: पेरू की युवती ने अब अपने प्रेमी के साथ मिलकर विशेष विवाह अधिनियम के तहत कलेक्टर कार्यालय में वकील नाजिम चौधरी के माध्यम से आवेदन किया है. विदेशी बाला ने बताया कि वह पिछले 25 दिन से खजुराहो की वादियों में समय बिता रही है.

Advertisement
सचिन सिंह और ब्रियट एन सेलमा. (फोटो:aajtak) सचिन सिंह और ब्रियट एन सेलमा. (फोटो:aajtak)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

MP News: छतरपुर जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो में रहने वाले एक युवक की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से पेरू में रहने बाली एक लड़की से हो गई और बात शादी तक आ पहुंची. विदेशी बाला भी अपने प्रेमी के लिए भारत आ गई. अब दोनों ने शादी के लिए आवेदन लगाया है.

खजुराहो निवासी सचिन सिंह से फेसबुक पर पेरू की रहने वाली ब्रियट एन सेलमा की चैटिंग हुई थी. एक साल बाद मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. फिर इस कपल ने एक-दूसरे को जीवन साथी बनाने का मन बना लिया. अब दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. जिसके लिए ब्रियट एन सेलमा भारत आई है. 

Advertisement

विदेशी लड़की ने अब अपने प्रेमी के साथ मिलकर विशेष विवाह अधिनियम के तहत कलेक्टर कार्यालय में वकील नाजिम चौधरी के माध्यम से आवेदन किया है.

कलेक्टर ऑफिस में शादी के लिए आवेदन देती विदेशी युवती और भारतीय युवक.

दक्षिण अमेरिकी देश से आई युवती ने बताया कि वह पिछले 25 दिन से खजुराहो की वादियों में समय बिता रही है और मैरिज रजिस्ट्रेशन के बाद यह जोड़ा पेरू में रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement