इंदौर में दूषित पानी से 29वीं मौत का दावा, 62 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद भड़का आक्रोश

Indore Bhagirathpura Water Crisis: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद स्थानीय निवासियों और प्रशासन के बीच मौतों के आंकड़ों को लेकर विवाद गहरा गया है. जहां स्थानीय लोग एक महीने में 29 मौतों का दावा कर रहे हैं, वहीं सरकारी रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

Advertisement
इंदौर पानी कांड की होगी न्यायिक जांच.(File Photo:PTI) इंदौर पानी कांड की होगी न्यायिक जांच.(File Photo:PTI)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

इंदौर के भागीरथपुरा में पीने के पानी में सीवरेज मिलने से फैले डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है. बुधवार को 62 वर्षीय खूबचंद बंधैया की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. परिजनों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस और इलाज न मिलने के कारण उनकी जान गई.

इस मामले को मिलाकर स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इलाके में एक महीने पहले शुरू हुए दूषित पीने के पानी से फैले डायरिया के कारण अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

हालांकि, राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच को सौंपी गई डेथ ऑडिट रिपोर्ट में बताया कि भागीरथपुरा में 16 लोगों की मौत पानी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या के कारण हो सकती है.

मृतक के परिवार वालों के अनुसार, भागीरथपुरा के रहने वाले खूबचंद बंधैया का उल्टी और डायरिया का इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया.

बंधैया के बेटे रोहित ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, "मेरे पिता पिछले 15-20 दिनों से दूषित पीने के पानी के कारण उल्टी और डायरिया से पीड़ित थे. हम उन्हें भागीरथपुरा के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले गए, जहां उन्हें दवा दी गई. मंगलवार को हमारे घर पर उनकी मौत हो गई."

रोहित ने दावा किया कि उसने हेल्थ सेंटर के अधिकारियों से अपने पिता को अस्पताल में भर्ती करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके घर एंबुलेंस नहीं भेजी गई.

Advertisement

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भागीरथपुरा पानी के मुद्दे की न्यायिक जांच के लिए हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सुशील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है.

हाई कोर्ट ने आयोग को न्यायिक जांच शुरू होने की तारीख से चार हफ्तों के भीतर एक अंतरिम रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.

भागीरथपुरा में दूषित पीने के पानी के कारण उल्टी और डायरिया का प्रकोप दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ था.

अधिकारियों के अनुसार, भागीरथपुरा में 51 ट्यूबवेल में दूषित पानी पाया गया और टेस्ट में ई. कोलाई बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई. इस बैक्टीरिया के कारण भागीरथपुरा में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैला.

उन्होंने बताया कि भागीरथपुरा में नगर निगम की पीने के पानी की पाइपलाइन में लीकेज हो गया था, जिससे एक शौचालय का गंदा पानी पानी की सप्लाई में मिल गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement