MP में टूटा 50 साल पुराना ब्रिज, 4 लोग बाइक समेत नीचे गिरे, 10 घायल, MPRDC की बड़ी लापरवाही

MP Raisen News: बरेली-पिपरिया स्टेट हाइवे पर बना पुल करीब 50 साल पुराना था और कई साल से क्षतिग्रस्त था. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
बरेली से पिपरिया को जोड़ने वाला पुल टूटा.(Photo:Screengrab/ITG) बरेली से पिपरिया को जोड़ने वाला पुल टूटा.(Photo:Screengrab/ITG)

राजेश रजक

  • रायसेन,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

MP News: रायसेन जिले की बरेली तहसील में नयागांव का पुल अचानक ढह गया.  यह पुल 50 साल पुराना था और कई साल से क्षतिग्रस्त चल रहा था. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक युवक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली-पिपरिया स्टेट हाइवे स्थित नयागांव पुल सोमवार सुबह अचानक टूट गया. इस दौरान 4 लोग बाइक सहित लोग पुल से नीचे गिर गए.

Advertisement

हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए, जिनमें 8 मजदूर शामिल हैं जो पुल के नीचे काम कर रहे थे. एक गंभीर घायल युवक को तुरंत भोपाल रेफर किया गया है. बाकी को नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. देखें Video:- 

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिले के कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. 

दरअसल, हादसे की मुख्य वजह क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत में लापरवाही और गलत तरीके से चल रहा काम बताया जा रहा है. यह 50 साल पुराना पुल कई साल से क्षतिग्रस्त था.

आरोप है कि निर्माण एजेंसी मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने क्षतिग्रस्त पुल को नया बनाने की जगह सिर्फ नई सड़क बिछाकर छोड़ दिया था.  
  
वहीं, चालू पुल के नीचे सेंटिंग लगाकर काम चल रहा था, जिससे पुल के ढहने की आशंका जताई जा रही है. यह दिखाता है कि चालू पुल के नीचे बिना ट्रैफिक रोके जोखिम भरा कंस्ट्रक्शन किया जा रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement