मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हवाई फायर करके रौब दिखाने और हथियार की दम पर दहशत फैलाने वाले चार युवकों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये हवाई फायरिंग उन्होंने रेजिडेंशियल एरिया में नशे की हालत में की थी.
दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग
अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि अयोध्या बाईपास स्थित शीतल पैराडाईज अपार्टमेन्ट में मंगलवार रात को काले रंग की थार आई थी. यहां पहले तो उससे 3-4 लड़के नीचे उतरे और आपस में मस्ती करने लगे. इसके बाद वे गाड़ी से एक राइफल निकालकर पहले हल्ला करने लगे और फिर उन्होंने तीन बार हवाई फायर किया. कुछ देर के बाद सभी लड़के उसी थार कार मे बैठकर अपार्टमेन्ट के गेट से बाहर निकलकर भाग गए.
बैक ट्रेल सर्च करते हुए पहुंचे थार के मालिक तक
पुलिस के पास घटना के सीसीटीवी फुटेज के अलावा कोई और सबूत नहीं था. लिहाजा गाड़ी का बैक ट्रेल सर्च करते हुए सबसे पहले गाड़ी का नंबर और फिर गाड़ी मालिक तक पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके बाद एक-एक कर सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल काले रंग की थार, एक 12 बोर की रायफल समेत 03 खाली कारतूस भी जब्त किए हैं.
रवीश पाल सिंह