चाचा के सगाई कार्यक्रम में आया था 2 साल का मासूम, खौलते तेल की कड़ाही में जा गिरा

पिता की नज़र कड़ाही के पास खेल रहे बेटे पर पड़ी और वो उसको पकड़ने के लिए भागे, लेकिन तब तक मासूम खौलते हुए तेल में गिर गया. परिजन कड़ाही से निकालकर तुरंत अक्षत को अस्पताल ले गए, जहां उसका एक दिन तक इलाज चला, लेकिन करीब 50% तक झुलस चुके अक्षत को बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
गर्म तेल में जले मासूम की मौत. (फाइल फोटो) गर्म तेल में जले मासूम की मौत. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा अपने परिवार के साथ चाचा के सगाई कार्यक्रम में आया था. मासूम का अस्पताल में इलाज भी चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. 

घटना भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके के संस्कार गार्डन की है. पुलिस ने बताया कि 2 साल का अक्षत अपने परिवार के साथ चाचा की सगाई कार्यक्रम में आया था. कार्यक्रम के बाद अक्षत गार्डन में खेल रहा था और परिवार के लोग एक जगह बैठकर खाना खा रहे थे. तभी पिता ने अक्षत को ढूंढा तो वो नहीं मिला. तभी पिता की नज़र कड़ाही के पास खेल रहे बेटे पर पड़ी और वो उसको पकड़ने के लिए भागे, लेकिन तब तक मासूम कड़ाही में खौलते हुए तेल में गिर गया. 

Advertisement

परिजन कड़ाही से निकालकर तुरंत अक्षत को अस्पताल ले गए, जहां उसका एक दिन तक इलाज चला, लेकिन करीब 50% तक झुलस चुके अक्षत को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया.

बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया गया. मासूम की मौत के बाद सगाई की ख़ुशी ग़म में तब्दील हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement