Advertisement

मध्य प्रदेश

रोका, सगाई से कॉरपोरेट लाइफ तक... दुल्हन से कातिल बनी सोनम रघुवंशी की नई तस्वीरों ने मचाई सनसनी

अरविंद ओझा
  • इंदौर/शिलांग,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/10

मेघालय के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सोनम अपनी रोका, सगाई, शादी और कॉरपोरेट लाइफ के अलग-अलग रंगों में नजर आ रही है.

  • 2/10

कभी हसीना के रूप में सजी-संवरी सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. तस्वीरों के साथ-साथ इस हत्याकांड की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जो सोनम के शातिर दिमाग और साजिश की गहराई को उजागर कर रहे हैं.

  • 3/10

सामने आई तस्वीरों में सोनम रघुवंशी को कई अवसरों पर अलग-अलग आउटफिट्स में देखा जा सकता है. रोका और सगाई की तस्वीरों में वह पारंपरिक परिधानों में दुल्हन के जोश और खुशी के साथ नजर आ रही है.

Advertisement
  • 4/10

इसी साल 11 फरवरी को हुई सगाई और 11 मई को हुई शादी की तस्वीरों में सोनम के चेहरे पर मुस्कान तो दिखती है, लेकिन राजा के परिवार का दावा है कि यह सब एक साजिश का हिस्सा था. 

  • 5/10

शादी के बाद की तस्वीरों में भी सोनम ग्लैमरस लुक में दिख रही है, जो उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत को दर्शाती हैं. 

  • 6/10

सोनम की कॉरपोरेट लाइफ की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वह अपने परिवार के प्लाईवुड कारोबार में HR मैनेजर की भूमिका निभाते हुए प्रोफेशनल अंदाज में दिख रही है. इन तस्वीरों में सोनम का आत्मविश्वास और शातिर व्यक्तित्व झलकता है, जो उसकी रची गई साजिश से भी मेल खाता है.

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की बीती 23 मई को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में वेइसाडोंग फॉल्स के पास हत्या कर दी गई थी. नवविवाहिता पत्नी सोनम (24) के साथ वे हनीमून पर गए थे. 2 जून को राजा का शव खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी. 

  • 8/10

9 जून को सोनम ने गाजीपुर (UP) में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, और आनंद सिंह कुर्मी को गिरफ्तार किया. मेघालय पुलिस ने इस मामले को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया.

  • 9/10

पुलिस के अनुसार सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर प्लान 'A' और 'B' तैयार किया था. अगर तीनों सुपारी किलर हत्या में असफल होते, तो सोनम  सेल्फी के बहाने राजा को खाई में धक्का देने वाली थी. 23 मई को दोपहर 2:00-2:20 बजे के बीच पहले से घात लगाकर बैठे आकाश, विशाल और आनंद ने 'डाव' (धारदार हथियार) से राजा की हत्या कर दी.

Advertisement
  • 10/10

सोनम के पिता देवी सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ''मेरी बेटी के चरित्र पर गलत बातें की जा रही हैं.'' वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने राजा के परिवार से क्षमा मांगी और कहा, ''मुझे बहन के अफेयर की कोई जानकारी नहीं थी.''

Advertisement
Advertisement