कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने शविनार को साहित्य आजतक 2019 में शिरकत की. शैलेश लोढ़ा के सेशन को चित्रा त्रिपाठी ने मॉडरेट किया. यहां शैलेश ने सोशल मीडिया, मोबाइल, भ्रष्टाचार, राजनीति सहित तमाम चीजों पर बात की. साथ ही शैलेश ने सभी को एक मैसेज भी दिया. शैलेश का मानना है कि गालियां देने से देश में सुधार नहीं होता. पहले हमें खुद बदलना होगा.