साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र था- सैयारा तू तो बदला नहीं है. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित रहे-बॉलीवुड में अपने धमाकेदार गीतों से मकबूलित पाने वाले गीतकार इरशाद कामिल. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.