साहित्य आज तक के मंच पर खास सत्र साहित्य की बेड़ियां में लेखक भगवान दास मोरवाल, निर्मला भुराड़िया और शरद सिंह जैसे लेखक शामिल हुए. इन लेखकों ने बताया कि मौजूदा समय में साहित्य की स्थिति क्या है. एक लेखक किन मजबूरियों में जकड़ा हुआ है और क्यों वो खुलकर नहीं लिख पा रहा है. इसी के साथ भगवान दास ने अपनी सातवीं किताब का विमोचन भी किया.
हरियाणा के मेवात से आए भगवान दास मोरवाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मेवात को बिना किसी पहचान के हमेशा ये कहा जाता रहा है कि कोई भी गलत हुआ है तो वो इसी इलाके के गिरोह द्वारा किया गया है, उसे मिनी पाकिस्तान तक कहा जाता है. इसके अलावा भगवान ने कहा कि आज हमारे दौर का लेखक डरा हुआ और बचाव की मुद्रा में है.
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
भगवान ने कहा कि लेखक कोई आसमान से उतरा हुआ फरिश्ता नहीं है, हम लोगों की तरह इंसान ही है. लेखक का धर्म इंसानियत के पक्ष में लिखना है. मैं बेड़ियों के बारे में जितना समझ पाया हूं वो ये है कि आज के दौर में अगर मैं कुछ कहना चाहता हूं तो मुझे 10 बार सोचना पड़ता है, आज लेखक कहना कुछ और चाहता है मगर समझा कुछ और जाता है. लेखक और पाठकों के बीच का तालमेल पूरी तरह से टूट चुका है.
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें
aajtak.in