कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच आजतक अपने दर्शकों के लिए e-साहित्य आजतक लेकर आया है. e-साहित्य आजतक का महाकुंभ 22 मई से 24 मई तक चलने वाला है जिसमें साहित्य जगत के कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं. e-साहित्य आजतक पर पंजाबी संगीत से युवा दिलों पर जादू चलाने वाले बी प्राक भी शामिल हुए. बी प्राक ने 'तेरी मिट्टी' गाना गाकर कोरोना वारियर्स को सलाम किया. e-साहित्य आजतक पर एंकर विक्रांत गुप्ता से बातचीत में बी प्राक ने संगीत के अपने जनून को लेकर कहा कि मैं हर भाषा के गाने सुनता हूं. संगीत ही हमारी जिंदगी है. मैं जीवन भर गाना चाहता हूं. मैं सुनना और सीखना चाहता हूं. उनका कहना है कि ए आर रहमान, अरिजीत, प्रीतम, हंसराज जी, दलेर मेंहदी सभी से कुछ न कुछ सीखा है. साथ ही पंजाबी गायक बी प्राक ने लोगों से इस कठिन समय हौसला रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता घबड़ाए नहीं, सभी अपने घरों से बाहर न निकलें और घरों में सुरक्षित रहें. यह दिन भी बीत जाएगा.