DIY homemade facial scrubs: टैनिंग को दूर करेगा घर का बना यह स्क्रब, जान लें बनाने का सही तरीका

DIY homemade facial scrubs: चेहरे पर स्क्रब करना बेहद जरूरी है. यह स्किन पर जमा धूल मिट्टी और ब्लैकहेड जैसी समस्याओं को खत्म करने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं घर पर स्क्रब बनाने का तरीका.

Advertisement
स्क्रब फेस पैक बनाने का तरीका स्क्रब फेस पैक बनाने का तरीका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

DIY homemade facial scrubs: हेल्दी स्किन के लिए एक्सफोलिएशन बेहद जरूरी है. यह स्किन में जमा धूल मिट्टी और ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इससे पोर्स की अंदर से सफाई होती है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है. लेकिन हमारी स्किन बेहद नाजुक होती है. ऐसे में स्किन के लिए ऐसे स्क्रब की जरूरत होती है, जो ज्यादा हार्ड न हो. आज हम आपके लिए घर पर बना नेचुरल स्क्रब लेकर आएं हैं, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को आसानी से एक्सफोलिएट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर स्क्रब बनाने का तरीका.

Advertisement

कॉफी स्क्रब फेस मास्क

कॉफी में मौजूद कैफीन हमारे स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है, जिससे हमारी स्कीन पर चमक बनी रहती है. इस स्क्रब को बनाने के लिए तीन बड़े चम्मच कॉफी पाउडर, आधा कप दही और थोड़ा शहद डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इस स्क्रब से हल्के हाथों से चेहरे पर 5-10 तक एक्सफोलिएट करें और ठंडे पानी से चेहरा धो कर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें.

नारियल का दूध और बादाम का फेस स्क्रब

यह नेचुरल स्क्रब हमारे स्किन को काफी अच्छे से एक्सफोलिएटर करता है. यह ओपन पोर्स को कम कर स्किन पर निखार लाने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 2 कप व्हाइट क्ले, 1 कप पिसा हुआ जई और 4 बड़े चम्मच पिसे हुए बादाम लें. फिर उसमें  गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर अच्छे से मिक्स करें और इसमें एक कप नारियल का दूध डाल कर इसका पेस्ट बना लें. फिर इससे हल्के हाथों से मसाज कर चेहरे पर 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें.

Advertisement

शहद, नींबू और चीनी का फेस स्क्रब

यह स्क्रब न सिर्फ डेड स्किन को हटाता है बल्कि यह टैन रेमूवर का भी काम करता है.  नींबू ब्लैकहेड्स, मुंहासे और पिगमेंटेशन को साफ करता है, जबकि शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है और सूजन वाली त्वचा को ठीक करता है. इसे बनाने के लिए  1 कप चीनी, 1 कप जैतून का तेल, 1 बड़ा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस लें. इन सबको अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और कुछ मिनट तक इसे चेहरे पर स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से स्किन को धो लें. इस स्क्रब को चेहरे पर ज्यादा देर तक न छोड़े, इससे स्किन ड्राई हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement