बच्चों को दूसरी महिला से स्तनपान कराना कितना सुरक्षित? इन बातों का रखें ध्यान

कई महिलाएं होती हैं जिनके स्तनों में बच्चे के जन्म के बाद भी दूध नहीं आता. ऐसे में कई बार सवाल आता है कि क्या कोई दूसरी महिला किसी के बच्चे को स्तनपान करा सकती है?

Advertisement
दूसरे के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना वेट-नर्सिंग कहलाता है. लेकिन क्या यह बच्चे के लिए सुरक्षित दूसरे के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना वेट-नर्सिंग कहलाता है. लेकिन क्या यह बच्चे के लिए सुरक्षित

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हर शिशु के लिए मां का दूध शुरुआती समय में एक संपूर्ण आहार माना जाता है. लेकिन, ऐसी कई महिलाएं होती हैं जिनके स्तनों में बच्चे के जन्म के बाद भी दूध नहीं आता. ऐसे में कई बार सवाल आता है कि क्या कोई दूसरी महिला किसी के बच्चे को स्तनपान करा सकती है? आपको बता दें कि दूसरे के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना वेट-नर्सिंग कहलाता है. लेकिन क्या यह बच्चे के लिए सुरक्षित है.

Advertisement

बच्चे को दूसरी महिला से स्तनपान कराना कितना सुरक्षित

आपने अपनी दादी या नानी से भी इसके बारे में सुना ही होगा कि उन्होंने घर या रिश्तेदारों में किसी और के बच्चे को अपना स्तनपान करवाया है और दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अगर आपके स्तनों में दूध की मात्रा बहुत ही कम बनती है या दूध होता ही नहीं है, तो ऐसी स्थिति में वेट-नर्सिंग की मदद ले सकते हैं.

कितना सुरक्षित है वेट-नर्सिंग?

विशेषज्ञों की मानें, तो किसी और के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाना खतरनाक नहीं है. लेकिन, यह पूरी तरह से सुरक्षित भी नहीं है. यह बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है, यह स्तनपान करवाने वाली महिला के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. बहुत-सी कामकाजी महिलाएं आज के समय में एक-दूसरे के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं. कई मामलों में यह पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है. लेकिन कुछ हालातों में किसी और से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाने से बचना चाहिए.

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

अगर स्तनपान कराने वाली महिला गंभीर बीमारी की मरीज हो, जैसेः एचआईवी, कैंसर या दूसरी कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या तो यह बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अगर महिला किसी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन करती हों, जैसे शराब, सिगरेट आदि. अगर महिला नियमित तौर पर किसी तरह के दवा की आदी हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement