दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की हालिया लिस्ट जारी हो चुकी है. मंगलवार को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index) में सिंगापुर ने टॉप किया है. सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट है जिसके नागरिक दुनिया के 227 डेस्टिनेशन में से 195 डेस्टिनेशन्स पर वीजा फ्री यानी बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं.
भारत की रैंकिंग में सुधार
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 82वें स्थान पर है. भारत के नागरिक 58 विदेशी डेस्टिनेशन्स पर वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. भारत ने साल 2023 में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 84वां स्थान हासिल किया था और इस बार दो स्थान की छलांग लगाई है.
वहीं, पाकिस्तान ने हर बार की तरह इस बार भी पासपोर्ट इंडेक्स में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान नीचे से पांचवें स्थान पर है. 105 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 100वें स्थान पर है. पाकिस्तान के नागरिक 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. लिस्ट में पाकिस्तान से नीचे यमन, इराक, सीरिया और सबसे नीचे अफगानिस्तान है.
शीर्ष 5 देश
सिंगापुर के बाद शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में दूसरे स्थान पर 192 वीजा फ्री ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के साथ फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन हैं. तीसरे स्थान पर 191 वीजा फ्री ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के साथ ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं. लिस्ट में चौथे स्थान पर 190 वीजा फ्री डेस्टिनेशन्स के साथ बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विटजरलैंड और ब्रिटेन हैं. पांचवें स्थान पर 189 वीजा फ्री ट्रैवल डेस्टिनेशन के साथ ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल हैं.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के पासपोर्ट को वीजा फ्री एंट्री के पैमाने पर मापकर उनकी रैंकिंग तय करता है. यानी जिस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर आप सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन पर वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं, उस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. यह इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से मिले एक्सक्लूसिव डेटा के आधार पर तैयार किया जाता है.
aajtak.in