अब सरकारी बैठकों में चाय के साथ बिस्किट नहीं, होंगे ये स्पेशल स्नैक्स

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आधिकारिक बैठकों में बस्किट न रखने की मांग की है. मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर अनुरोध किया है कि बैठकों में सिर्फ हेल्दी फूड ही दिया जाए.

Advertisement
मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर अनुरोध किया है कि बैठकों में सिर्फ हेल्दी फूड ही दिया जाए. मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर अनुरोध किया है कि बैठकों में सिर्फ हेल्दी फूड ही दिया जाए.

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

घर में बने हेल्दी फूड को लेकर हमेशा से हमें नसीहतें मिलती रही हैं, इसके बावजूद ब्रेकफास्ट से लेकर शाम की चाय के साथ हम नमकीन, बिस्किट और केक पीस जैसी चीजें ही खा रहे हैं. ये सभी चीजें हमारे स्वास्थ के लिए खतरनाक हो सकती हैं, शायद इसी वजह से भारत सरकार ने आधिकारिक बैठकों में इन्हें परोसने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आधिकारिक बैठकों में बिस्किट न रखने की मांग की है. मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर अनुरोध किया है कि बैठकों में सिर्फ हेल्दी फूड ही दिया जाए. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा कैंटीन और आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान हेल्दी फूड न परोसने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे.

इसमें मंत्रियों के सामने परोसे जाने वाली चीजों के बारे में भी जिक्र किया गया है. सरकारी बैठकों में अब लाई चना, खजूर, भुना चना, बादाम और अखरोट जैसे हेल्‍दी स्नैक्स ही दिए जाएंगे. इसके अलावा सर्कूलर में प्लास्टिक की बोतलों में पानी न देने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कार्यक्रमों और कैंटीन में प्लास्टिक वाली पानी की बोतलों का इस्तेमाल न करने का निर्देश पहले भी दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का मानना है कि स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए इस तरीके के खानपान को बढ़ावा देना आवश्‍यक है.

Advertisement

बता दें कि लाई चना, खजूर, भुने चने, बादाम और अखरोट को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इनमें तमाम तरीके के मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होते हैं. चना, खजूर, बादाम और अखरोट को भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद पोषक माना जाता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों के लिए भी समान दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement