बारिश में भीगने नहीं देगा 'ड्रोन अंब्रेला', सेल्फी-साइकिलिंग का लें खुलकर मजा

भारत में इस्तेमाल होने वाले सामान्य छातों या छतरी का प्रचलन काफी पुराना है. लेकिन क्या कभी आपने ऐसे छाते के बारे में सुना है जिसे पकड़े बिना ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
क्या कभी आपने ऐसे छाते के बारे में सुना है जिसे पकड़े बिना ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. क्या कभी आपने ऐसे छाते के बारे में सुना है जिसे पकड़े बिना ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बारिश का मौसम आ गया और लोगों ने घर से बाहर निकलने के लिए छातों का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. भारत में इस्तेमाल होने वाले सामान्य छातों या छतरी का प्रचलन काफी पुराना है. लेकिन क्या कभी आपने ऐसे छाते के बारे में सुना है जिसे पकड़े बिना ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कुछ दिनों ही पहले ही मॉउला नाम के एक जादूगर ने मैजिकल अंब्रेला (जादूई छाता) के साथ एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में मॉउला के सिर के ऊपर एक ड्रोन अंब्रेला नजर आ रहा है. मॉउला जहां-जहां जाते हैं बिना स्टिक वाला अंब्रेला उनके ठीक सिर के ऊपर चलता है.

Advertisement

इंसान के ऊपर साय की तरह चलने वाले इस अंब्रेला को पकड़ने की जरूरत नहीं है. आपके दोनों हाथ स्वतंत्र होने के बाद आप आराम से साइकिल चला सकते हैं या स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बारिश में इस छाते के कई और भी फायदे हैं. हालांकि स्टिक न होने की वजह से इसका तेज आंधी में उड़ने का डर भी रहेगा.

कैसे करता है काम-

सिर के ऊपर उड़ने वाले इस ड्रोन अंब्रेला में चिप लगाया गया है, जिसे फोन में एप की मदद से कंट्रोल किया जाता है. स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद यह इंसान के सिर के ऊपर चलता है. इस अंब्रेला को अभी एक तरह का प्रोटोटाइप माना जा रहा है. बाजार में अभी तक इसकी एंट्री नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement