पार्टी हाे या दोस्‍तों संग मस्‍ती, ये 4 सावधानियां जरूरी हैं...

आप लेट नाइट पार्टी में जाएं या दोस्‍तों के साथ घूमने-फिरने, कुछ सावधानियां ऐसी हैं, जिन्‍हें आपको नहीं भूलना चाहिए...

Advertisement
ऐसे बचें बुरी नजर से... ऐसे बचें बुरी नजर से...

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

सुरक्षा ही बचाव है. देश में बढ़ रही रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं से खुद को बचाने के लिए यह जरूरी है कि आप भी हमेशा सावधान रहें.

क्यों सड़कों पर उतरीं दिल्ली की लड़कियां ?

यह भी सच है कि बदलाव रातोंरात नहीं होते. जब तक हमारा देश औरतों के लिए सुरक्षित नहीं हो जाता, जब तक औरतें बिना किसी डर के बाहर निकलने में ना हिचकिचाएं, तब तक हमें अपनी सुरक्षा के लिए कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. इसलिए हम आपको ऐसे सुझाव दे रहे हैं, जिससे आप हर तरह की परिस्थिति में खुद को बचा सकें.

Advertisement

ट्विटर पर मिशेल ने कहा, अच्छा तो हम चलते हैं...

1. कुछ साबित करने के लिए अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ मत करिए: छेड़छाड़ और रेप के बढ़ते मामलों के लिए कुछ लोग लड़कियों के छोटे कपड़े को जिम्मेदार ठहराते हैं. हालांकि ये गलत है क्योंकि अगर पहनावा ही रेप को निमंत्रण देता तो साड़ी पहनी 80 साल की बुजुर्ग महिला का कभी रेप नहीं होता. लेकिन अगर आप जानती हैं कि आप किसी पार्टी में जा रही हैं और रात में आपको खुद लौटना है तो कोई स्टोल या श्रग जरूर रख लें.

2. हद में रहकर ड्रिंक करें: वोडका, रम, बीयर, टकीला-ड्रिंक्स की च्वाइस आपकी है. लेकिन पीने से पहले ये याद रखिए कि क्या आपको घर अकेले जाना है. अगर आपको अकेले घर किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाना है तो सीमा में रहकर पीएं, जिससे आपको नींद ना आने लगे.

Advertisement

तिहाड़ जेल को मिली पहली महिला सुपरिटेंडेंट, 'जेलर' कहलाना नहीं है पसंद

3. जगह देखकर अपने पार्टनर के साथ रोमांस करें: पार्टनर आपका है और आपका उस पर पूरा हक है. लेकिन रोमांस करने से पहले जगह जरूर देख लें. आपके दोस्त जरूर इससे कंफर्टेबल हो सकते हैं लेकिन हर व्यक्ति को यह अच्छा नहीं लगता.

4. स्मार्ट और साहसी होने में है अंतर: अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग तरीके से काम लेना चाहिए. जैसे अगर आप रास्ते में चल रही हैं और कोई आपका पीछा कर रहा है. इस दशा में उस पर चिल्लाना चालाकी नहीं होगी. उस समय आप पुलिस या किसी जान-पहचान वाले को फोन करिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement