Slap day 2022: 'पापा नहीं, पापाजी बोल' से 'IAS-YAS बनो' तक, स्लैप डे पर बन रहे ऐसे मजेदार मीम्स

Slap day 2022: वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और आज 15 फरवरी को एंटीवैलेंटाइन डे है. एंटी-वैलेंटाइन डे के पहले दिन को स्लैप डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. स्लैप डे क्यों मनाते हैं, इसके पीछे का कारण, मनाने का तरीका और स्लैप डे के मजेदार मीम्स के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
(Image credit: Maruti International/amazon prime) (Image credit: Maruti International/amazon prime)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • स्लैप डे एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है
  • स्लैप डे 15 फरवरी को सेलिब्रेट करते हैं
  • स्लैप डे पर मजेदार मीम्स बन रहे हैं

Slap Day 2022: अधिकतर लोगों को वैलेंटाइन वीक का तो पता होता है, जो 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलता है. वैलेंटाइन वीक के ये 7 दिन कपल्स काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं और इस दौरान एक-दूसरे का साथ देने का भी प्रॉमिस करते है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक भी आता है, जो 15 फरवरी से शुरू होता है और अगले 7 दिन तक चलता है. इस वीक को ऐसे लोग अधिक पसंद करते हैं, जिन्हें वैलेंटाइन वीक में प्यार नहीं मिला. 

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग इस एंटी-वैलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं, क्योंकि कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर से धोखा खाया हुआ होता है, इस वैलेंटाइन भी वे सिंगल ही रहे या उनका प्रपोजल रिजेक्ट हो गया. इस वीक में स्लैप डे को क्यों मनाते हैं और इसका क्या महत्व है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

क्या किसी को इस दिन 'सचमुच' थप्पड़ मारें?

एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है और यह 15 फरवरी को यानी वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद होता है. स्लैप डे, यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस है. यह दिन उन लोगों के लिए है, जो अपने एक्स को थप्पड़ मारना चाहते हैं, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया या उनका दिल दुखाया है. लेकिन स्लैप का सिर्फ शाब्दिक अर्थ में प्रयोग करना है, न कि हिंसा पर उतरना है. स्लैप डे का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप सामने वाले को थप्पड़ जड़ दें. 

Advertisement

सचमुच थप्पड़ मारने की जगह लाइफ में कुछ ऐसा कम करें, जो कि उसके गाल पर थप्पड़ से भी अधिक दर्द दे. कुछ नया काम करने के साथ अपने आप में कुछ ऐसे बदलाव करें, जिससे सामने वाले को उसके गाल पर पड़ने वाले तमाचे जैसा लगे. ऐसे ही कुछ काम करने की शुरुआत के लिए यह दिन होता है.  

स्लैप डे के दिन क्या करें?

अगर आपका दिल टूटा है या किसी ने आपको धोखा दिया है तो स्लैप डे वाले दिन अपनी लाइफ की नई शुरुआत करें. बाहर जाएं और दोस्तों से मिलें, जिसने आपको धोखा दिया है. आपका खुश होना उसके मुंह पर एक थप्पड़ मारने जैसा ही होगा. इसलिए खुश रहें और नई लाइफ की शुरुआत के साथ हर पलों को एंजॉय करें. 

स्लैप के डे के दिन कुछ लोग इसे काफी मजेदार तरीके से मना रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.

1. मेरे हाथ मान जा, सच में थप्पड़ नहीं मारना है.

2. बॉलीवुड फिल्मों में कटरीना कैफ के इन थप्पड़ों को कौन भूल सकता है.

3. रांझणा मूवी के ये थप्पड़ तो सभी को याद ही होंगे!

4. इनमें से आपका फेवरेट थप्पड़ कौन सा है ?

5. स्लैप डे की तैयारी

Advertisement

6. ये बाबूराव का स्टाइल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement