'पत्नी से करता हूं बहुत प्यार पर उसकी इस एक हरकत से है सख्त नफरत'

पति-पत्नी के रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी जरूरी है. आमतौर पर शुरुआत में तो सब कुछ सही रहता है लेकिन शादी के कुछ सालों बाद रिश्ते से इंटिमेसी धीरे धीरे खत्म होने लगती है. खासतौर से महिलाओं में ये समस्या ज्यादा पाई जाती है. एक पुरुष ने रिलेशनशिप पोर्टल पर इसी दिक्कत से जुड़ी एक सलाह मांगी है.

Advertisement
शादीशुदा जिंदगी में फिजिकल इंटीमेसी ना होने से पुरुष हुआ परेशान शादीशुदा जिंदगी में फिजिकल इंटीमेसी ना होने से पुरुष हुआ परेशान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • पुरुष ने एक्सपर्ट से मांगी सलाह
  • पत्नी की एक हरकत से परेशान पति
  • रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी की कमी

पति-पत्नी के बीच भावनात्मक लगाव के साथ-साथ फिजिकल इंटीमेसी भी जरूरी है. आप अपने पार्टनर को कितना भी क्यों ना समझते हों लेकिन खराब सेक्स लाइफ की वजह से रिश्तों में दरार आ ही जाती है. एक पुरुष ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिक्कत को रिलेशनशिप पोर्टल पर शेयर कर एक्सपर्ट से सलाह मांगी है.

पुरुष ने लिखा, 'मैं 56 साल का हूं और मेरी शादी को लगभग 25 साल हो चुके हैं. मुझे और मेरी पत्नी को फिजिकल रिलेशनशिप बनाए 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. ये बात मुझे बहुत परेशान करती है. ऐसा लगता है कि वो हमारी शादीशुदा जिंदगी से इस चीज को पूरी तरह से हटा चुकी है. हम इसके बारे में अक्सर बात करते हैं, लेकिन वो कहती है कि उसे अब इंटीमेसी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो चाहती है कि मैं भी उसके इस फैसले को स्वीकार लूं.'

Advertisement

शख्स ने लिखा, 'पत्नी की इस बात से मुझे बहुत तकलीफ होती है. मैं अभी अपने आपको इतना बूढ़ा नहीं मानता हूं और मुझे लगता है कि बिना इंटीमेसी के किसी भी शादी का अस्तित्व नहीं है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं इसे कैसे ठीक करूं? वो इस बारे में काउंसलर से बात करने के लिए तैयार है, लेकिन वो कहती है कि हम दोनों इस तरह बहुत खुश हैं. अगर वो मेरी उदासी के पीछे के इस कारण को मंजूर नहीं करती है तो मुझे अपना पूरा जीवन बिना फिजिकल रिलेशनशिप के ही बिताना होगा, जो मेरे हिसाब से अनुचित है. मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं और इस स्थिति को बदलना चाहता हूं. कृपया मुझे बताएं कि क्या करना चाहिए?'

पुरुष के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए एक्सपर्ट ने सलाह दी, 'अगर आपकी पत्नी काउंसलर के पास जाने को राजी हो गई हैं तो ये बहुत अच्छी बात है. कभी-कभी दोनों पक्ष की बातों को कोई तीसरा व्यक्ति बेहतर तरीके से समझा पाता है. फिजिकल इंटीमेसी की जरूरत को लेकर आप अपनी जगह बिल्कुल सही हैं और बेमन से अगर इस चीज से दूर रहते हैं तो निश्चित रूप से इसका असर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ेगा.

Advertisement

काउंसलर से मिलते समय पूरी ईमानदारी से उसे सारी बातें बताएं कि आप कैसा महसूस करते हैं. आप उनसे पत्नी की यौन इच्छा बढ़ाने की भी सलाह ले सकते हैं. इसके अलावा पत्नी की भावनाओं को भी समझने की कोशिश करें. आप लोगों ने इतना लंबा समय साथ में बिताया है इसलिए आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. आपस में खुलकर बातचीत करने से इस समस्या का समाधान निकल आएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement