पति के शरीर के तिलों पर निशान बनाकर भेजा क्लीनिक, घर आकर शर्ट उतारी तो...

जब शरीर पर मौजूद तिल में असामान्य बदलाव होने लगे या उसका रंग बदल जाए या गांठ बन जाए तो बायोप्सी से स्किन कैंसर की जांच की जाती है. पति के शरीर पर असामान्य बदलावों को बारीकी से देखने वाली इस महिला की पारखी नजर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
बॉडी के तिल सर्किल करके पति को भेजा क्लीनिक (Photo Credit - Brinlee Miles) बॉडी के तिल सर्किल करके पति को भेजा क्लीनिक (Photo Credit - Brinlee Miles)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • महिला ने पति की बॉडी पर सर्किल बनाकर भेजा क्लीनिक
  • डॉक्टर ने भी दिलचस्प अंदाज में दिया रिस्पॉन्स

बीमारी का संकेत दिखने पर डॉक्टर से उसकी जांच कराना जरूरी है, लेकिन कई बार लोग इस प्रक्रिया को बहुत रोमांचक बना देते हैं. अमेरिका में एक महिला ने अपने पति के शरीर पर दिख रहे तिल को पेन से सर्किल करके जांच के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया. पति जब घर वापस लौटा तो डॉक्टर का रिस्पॉन्स भी हैरान कर देने वाला था.

Advertisement

डर्मटोलॉजिस्ट (स्किन स्पेशलिस्ट) ने पति की बीमारी से जुड़े नोट्स कागज पर उतारने की बजाए सर्किल हो रखे तिल के ठीक बगल में ही लिख दिए. ताकि आसानी से समझ में आ सके कि कौन सा तिल सामान्य है और कौन से तिल में जांच की आवश्यकता है. जांच की इस अनोखी प्रक्रिया को पत्नी ब्रिनली माइल्स ने टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो पर हजारों लोगों के कमेंट आए हैं. लोग पार्टनर का इतना ख्याल रखने के लिए ब्रिनली की तारीफ कर रहे हैं.

इस घटना के बाद दर्जनों डर्मटोलॉजिस्ट का कहना है कि पत्नियां अक्सर पति के शरीर पर ऐसे सर्किल बनाकर उनके क्लीनिक भेजती हैं. पति के शरीर पर सर्किल किए हुए करीब दर्जनभर तिलों को दिखाते हुए ब्रिनली कहती हैं, 'मैंने कुछ इस तरह अपने पति को डर्मटोलॉजिस्ट के पास जांच के लिए भेजा था. मेरे पार्टनर ने घर आकर जब शर्ट उतारी तो डॉक्टर ने हर तिल के सामने उसकी कंडीशन पर एक नोट लिखा था.'

Advertisement

ब्रिनली ने कहा, 'डर्मटोलॉजिस्ट ने सर्किल किए हुए ज्यादातर तिल के सामने 'गुड' लिखा था. लेकिन कुछ तिल ऐसे भी थे जिनकी जांच कराने की सलाह दी गई थी.'

पत्नी ने शरीर पर क्यों बनाए थे सर्किल?
बायोप्सी एक छोटी सी सर्जिकल प्रक्रिया होती है जहां कैंसर के संकेत को समझने के लिए टिशू के एक हिस्से की जांच की जाती है. जब शरीर पर मौजूद तिल में असामान्य बदलाव होने लगे या उसका रंग बदल जाए या गांठ बन जाए तो बायोप्सी से स्किन कैंसर की जांच की जाती है. पति के शरीर पर असामान्य बदलावों को बारीकी से देखने वाली इस महिला की पारखी नजर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, 'मैं स्किन से जुड़े रोगों पर ही काम करता हूं और आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि बहुत सी महिलाएं पति के शरीर पर पेन से ऐसे सर्किल बनाकर उन्हें क्लीनिक भेजती हैं.' एक अन्य डर्मटोलॉजिस्ट ने कहा, 'मैं सप्ताह में करीब दो बार ऐसे मामले देखता हूं.' एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'मुझे पता चल गया कि शादीशुदा पुरुषों की उम्र क्यों लंबी होती है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement