इंसानो में एक बड़ी दिल्चस्प बात होती है और वो होती है लोगों को परखना. आप कहीं भी जाइए, किसी के भी साथ घूमने जाइए लेकिन अपने आस-पास के लोगों को परखने की आदत आपकी पसंदीदा आदतों में शुमार होती है. हम कभी किसी को उसकी बातों से परखते हैं, तो किसी को उसके हाव-भाव से जज करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं हमारी राशियों के अलावा हमारे जन्म का महीना भी हमारे बारे में बहुत कुछ बयां करता है. अब जून का महीना शुरू होने वाला है, तो आइए आपको बताते हैं इस महीने में जन्में लोग किस स्वभाव के होते हैं.
1. बेहतरीन व्यक्त्तिव-
इस महीने जन्मे लोग बहुत ही अच्छे व्यक्त्तिव के होते हैं. ये कई कलाओं के धनी होते हैं और इनकी यही कला किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं. जून में पैदा हुए लोगों का स्वभाव-इनकी सोचने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और चीजों को देखने का नजरिया भी.
2. आइडिया से भरपूर होते हैं-
जून में पैदा हुए लोगों के अंदर आइडिया की कोई कमी नहीं होती है. ये स्वभाव से थोड़े चूजी होते हैं और हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं. इस महीने पैदा हुए ज्यादातर लोग किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने में नहीं चूकते.
3. खुद को लेकर सचेत होते हैं-
जून में पैदा हुए लोग खुद पर काफी ध्यान रखते हैं. ये लोग अपने कपड़े से लेकर अपने लुक तक के लिए काफी सचेत होते हैं. अपनी इमेज को लेकर भी सतर्क रहते हैं.
4. दुशमन से पहले दोस्त-
ये लोग अपनी दोस्ती के बड़े पक्के होते हैं. जून में पैदा हुए लोग किसी को भी अपना दुशमन बनने नहीं देते. ये लोग दोस्त बनाने में ही विश्वास रखते हैं और बड़ी ही जल्दी किसी को भी अपना दोस्त बना लेते हैं.
5. मूडी होते हैं
ये लोग स्वभाव से जरा मूडी भी होते हैं. दिन में सपने देखने के आदि होते हैं और अपनी जिंदगी में हमेशा सबसे बेस्ट चाहते हैं. अपने करियर और अपने काम के साथ-साथ इन लोगों को अपनी निजी जिंदगी में भी सबकुछ परफेक्ट चाहिए होता है.
6. सीजनल कोल्ड के आदि-
ऐसा देखा गया है कि जून में पैदा हुए लोगों को अक्सर सीजनल कोल्ड होता रहता है. लेकिन ये लोग कोल्ड के बावजूद भी आइसक्रीम का मजा लेने में नहीं कतराते. ये लोग मस्तमौला और बिंदास किस्म के लोग होते हैं.
7. मजाकिया होते हैं-
जून में पैदा हुए लोग जितने दिमाग से तेज होते हैं उतना ही तेज इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी होता है. ये लोग बड़े मजाकिया मिजाज के होते हैं.
8. बहस करने में नंबर 1-
ये लोग दिमाग से तो तेज होते ही हैं और नए- नए तरीके के आइडिया भी इनके पास होते ही है, तो इसीलिए ये किसी के सामने ये अपनी बात रखने में भी नहीं चूकते. इन्हें लोगों से बहस करना बहुत पसंद होता है.
9. सोचते ज्यादा हैं-
जून में पैदा हुए लोग कभी-कभी सोचते बहुत ज्यादा है. किसी से पहली बार मिलना हो, या कुछ नया शुरू करना हो तो थोड़ा कन्फ्यूज जरूर होते हैं. लेकिन फिर सही निर्णय लेने में सफल हो जाते हैं.
10. भावुक होते हैं-
ये लोग भावुक स्वभाव के होते हैं लेकिन अपनी भावनाओं को बाहर जाहिर नहीं करते. ये लोग बहुत जल्दी हर्ट हो जाते हैं लेकिन किसी को भी इसका एहसास होने नहीं देते.