Advertisement

लाइफस्टाइल

नेलपेंट लगाने का फैशन हुआ पुराना, ट्रेंड में हैं अजीबोगरीब नेल एक्सटेंशन

aajtak.in
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/7

त्योहारों के मौसम में महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए चेहरे से लेकर नाखूनों तक पर खास ध्यान दे रही हैं. आजकल नेल्स पर नेलपेंट लगाने से ज्यादा उनको अलग स्टाइल देना जरूरी है. ऐसे में नेल्स को अलग लुक देने के लिए नेल एक्सटेंशन का चलन बढ़ गया है. तस्वीरों में देखिए ये अजीब नेल एक्सटेंशन जो आजकल ट्रेंड में है.

  • 2/7

नेल एक्‍सटेंशन नेल आर्ट का नया ट्रेंड बन गया है. महिलाएं अब इस नेल आर्ट में पूरी कलाकारी दिखा रही हैं.

  • 3/7

जिन महिलाओं के नाखून अच्‍छे नहीं होते हैं, वो नेल एक्‍सटेंशन कराकर उन्‍हें मनचाहा लुक दे सकती हैं.

Advertisement
  • 4/7

नेल्स एक्‍सटेंशन पर अब चांद, सितारे के अलावा बादल भी बनाए जा रहे हैं.

  • 5/7

अगर आपको कार्टून्स का शौक तो अब नेल्स एक्‍सटेंशन के जरिए इसे भी पूरा कर सकती हैं.

  • 6/7

तरह-तरह के इमोजी का इस्तेमाल अब व्हाट्सएप तक ही नहीं रह गया है, इसे नेल्स एक्‍सटेंशन पर भी ट्राई कर सकती है.

Advertisement
  • 7/7

नेल्स को सजाने संवारने का काम बस नेलपेंट तक नहीं है. इस पर शीशे और सितारे लगाकर नेल्स को खूबसूरत बना सकती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement