किसी भी रिश्ते में महिला और पुरुष दोनों को एक दूसरे की तरफ आकर्षित होना जरूरी होता है. अक्सर कहा जाता है कि पुरुषों को लड़कियों की खूबसरती और उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि लड़कियां लड़कों की किस बात से सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं? आइए जानें...
लड़कियों को साहसी लड़के बेहद पसंद आते हैं. हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर कॉन्फिडेंट और साहसी हो. ताकि जरूरत पड़ने पर वो दुनिया से उसे प्रोटेक्ट कर सके. इसलिए अगर कभी आपको किसी बात पर डर का एहसास हो तो अपने चेहरे पर डर के भाव को न आने दें. अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें. ऐसा करने से आप लड़कियों को ज्यादा अट्रेक्टिव और कॉन्फिडेंट लगेंगे.
24 घंटे उपलब्ध ना रहें- साइकोलॉजी के मुताबिक, अक्सर लोग उसी चीज की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं जो मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. चाहे कोई शख्स हो या कोई चीज. इसलिए अगर आप भी किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो थोड़ा दूरी बनाकर रखें.
पहली मुलाकात में किसी को भी अपने बारे में ज्यादा जानकारी देने से बचें. अगर कुछ शेयर करना चाहते हैं तो थोड़ा बहुत ही बताएं. अगर आप पहली ही मीटिंग में सब कुछ बता देंगे तो लड़कियों का इंटरेस्ट आपमें कम होने लगेगा.
अक्सर लड़कियां लड़कों को जानने और समझने के लिए उनके चेहरे के भाव को पढ़ने की कोशिश करती हैं. किसी को खुद को पढ़ने न दें कि आपके मन में क्या चल रहा है या आप क्या सोच रहे हैं. अपने पार्टनर के सात एक मिस्ट्री मैन बनकर रहें. इससे वो आपकी तरफ ज्यादा आकर्षित होंगी.
लड़कियों को मजाकिया लड़के बेहद पसंद आते हैं. अगर आप में हंसाने की काबिलियत है तो बेशक आप अपने आस पास की महिलाओं पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं.
लड़कियां लड़कों में सबसे ज्यादा और अहम बात जो चाहती हैं, वो है उनका अच्छा स्वभाव. अगर किसी लड़के का स्वभाव अच्छा नहीं है या वो यकीन करने लायक नहीं है तो उस रिश्ते के ज्यादा दिनों तक चलने के चांस बहुत कम होते हैं.
लड़को की फिजिक लड़कियों को काफी आकर्षित करती है. इसलिए अपनी लुक के साथ अपनी बॉडी पर भी ध्यान दें.
हर समय अपने पार्टनर के लिए मौजूद न रहें. उन्हें आपके बारे में सोचने दें कि आप कहां हैं? किसके साथ हैं? ऐसा करके उन्हें अपनी अहमियत का एहसास कराते रहें.