ज्यादातर लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं. डॉक्टर के पास जाने के बजाय इंटरनेट पर सर्च कर दवाई लेना लोगों को ज्यादा आसान लगता है. लेकिन इंटरनेट पर देखकर बीमारी का इलाज करना भारी भी पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ चीन के एक व्यक्ति के साथ.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कांगे नाम का एक व्यक्ति डॉक्टर के पास अपने कान में दर्द की समस्या लेकर गया था. इलाज के दौरान डॉक्टर को कांगे की बाईं कान में सफेद रंग की कोई चीज दिखी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
डॉक्टर को लगा कि कांगे की कान में इंफेक्शन फैल गया है और इसकी वजह से कान में सूजन आ गई है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इलाज के दौरान कांगे ने डॉक्टर से जो कुछ शेयर किया वो सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कांगे ने बताया कि उसने इंटरनेट पर पड़ा था कि लहसुन अच्छा एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है और इसे कान में रखने से कान में कभी कोई समस्या नहीं होती है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कान का इंफेक्शन दूर करने के लिए कांगे ने कान में लहसुन डाल लिया जो दो महीने तक कान में ही रहा.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इतने दिनों तक कान में लहसुन रखने की वजह से उसकी दुर्गंध से उसे हर समय सिर दर्द की समस्या रहती थी और कान में दर्द भी बढ़ने लगा था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जब दर्द सहा नहीं गया तो आखिरकार कांगे को डॉक्टर के पास आना पड़ा. डॉक्टर ने कांगे की कान से दो महीने से पड़े लहसुन को बाहर निकाला और कान की सूजन कम करने की दवा दी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
डॉक्टर ने कांगे को चेतावनी भी दी कि आगे से वो किसी भी बीमारी का इलाज खुद से इंटरनेट पढ़कर न करे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
डॉक्टर ने कहा कि इंटरनेट पर लिखी बातें पूरी तरह सच नहीं होतीं और सिर्फ इन्हें पढ़कर खुद का इलाज करना जान से खेलने की तरह है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)