Advertisement

लाइफस्टाइल

'बाहुबली 2' की मिल्‍क ब्‍यूटी हैं तमन्‍ना, जानें किस पर हैं फिदा

aajtak.in
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • 1/7

मुंबई की रहने वाली इस पंजाबी कुड़ी को बचपन से ही ऐक्टिंग का शौक था. वे 12 साल की उम्र से थिएटर करने लगी थीं. उनके स्कूल में एक प्रोड्यूसर के बच्चे भी पढ़ते थे. जब उस प्रोड्यूसर ने उन्हें स्कूल के सालाना जश्न में देखा तो अपनी अगली फिल्म में ले लिया. इस तरह तेरह साल की उम्र में ही उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली. फिल्म का नाम था 'चांद सा रोशन चेहरा' (2005).

  • 2/7

बारहवीं क्लास तक पढ़ीं तमन्ना के करियर में उनकी पहली तीन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने के बाद डायरेक्टर शेखर कमुला की 'हैपी डेज' (2007) से बदलाव आया. कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म ने उन्हें आंध्र प्रदेश के युवा दिलों की धड़कन बना डाला.

  • 3/7

उनका फलसफा है कि काम करते रहो. इस पर अमल करते हुए वे तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर आगे बढ़ती रहीं. नतीजा आज वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की चहेती बन गई हैं.

Advertisement
  • 4/7

तेलुगु के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. चिंरजीवी के बेटे राम चरण तेजा (रच्छा), चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण (कैमरामैन गंगा तो रामबाबू), अलु अर्जुन (बदरीनाथ), जूनियर एनटीआर (ऊसरावेली), नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य (100 परसेंट लव) और अब प्रभास.

  • 5/7

तमन्ना के लिए हैदराबाद का शुरुआती सफर आसान नहीं रहा. उस समय उन्हें न तेलुगु और न ही तमिल आती थी. तमन्ना ने ट्यूटर रखकर दोनों भाषाएं सीखीं.

  • 6/7

बचपन से ही श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को रोल मॉडल मानने वाली तमन्ना योग करती हैं और इंडियन फूड की शौकीन हैं. फिल्में देखना, डांसिंग और बुक्स पढ़ने का उन्‍हें शौक है. कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें शायरी करने और पतंगें उड़ाने में भी मजा आता है.

Advertisement
  • 7/7

उनका ड्रीम रोल है, संजय लीला भंसाली का डायरेक्शन हो और रितिक रोशन उनके हीरो हों. हर कलाकार की तरह नेशनल अवॉर्ड जीतना उनकी चाहत है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement