मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसे दुनिया का सबसे महंगा घर भी कहा जाता है.
इसका नाम 'एंटीलिया' है. कहा जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम 'एंटीलिया' रखा गया है.
ये घर इतना बड़ा है कि इसके अंदर 600 लोग काम करते हैं.
'एंटीलिया' मुंबई में है. महल जैसे दिखने वाले इस घर की ऊंचाई 27 मंजिल है.
ये घर कुल 4,00,000 स्क्वायर फीट में बना है. खास बात ये है कि घर के हर कमरे का इंटीरियर दूसरे से अलग दिखता है.
इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह है अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है.
'एंटीलिया' वर्ष 2010 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पूरी दुनिया में इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी.
'एंटीलिया' में पहले 6 फ्लोर केवल पार्किंग के लिए बनाए गए हैं. घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं.
पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है. उसके ऊपर आउटडोर गार्डन है.
'एंटीलिया' को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है.
इसमें 3 हेलिपैड की सुविधा है. यह पहला ऐसा घर है, जहां हेलिपैड हैं.
पत्नी, बच्चों और मां के साथ मुकेश अंबानी टॉप फ्लोर्स से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं. घर में 9 लिफ्ट लगी हैं. घर में 1 स्पा और मंदिर भी है.
यहां सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं. 'एंटीलिया' में योगा स्टूडियो, आइसक्रीम रूम और तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल भी हैं.