Advertisement

लाइफस्टाइल

गर्मी की छुट्टियां मनाने जा रहे हैं? याद रखें ये 9 बातें

रोहित
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • 1/10

छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत पाने के लिए आपमें से कई लोगों ने कहीं ना कहीं जाने का मन बना ही लिया होगा. लेकिन फैमिली के साथ घूमने जाना आसान नहीं होता है. खासकर पैकिंग. इसलिए आइए जानते हैं कौन सी वे जरूरी चीजें हैं जिनकी पैकिन आपको कर लेनी चाहिए.

  • 2/10

1. सामान की लिस्ट बनाना न भूलें-
अपनी छुट्टियों को शानदार और पैकिंग को आसान बनाने के लिए अपने हर काम की लिस्ट बना लें. आपको क्या सामान ले जाना है. जो भी कुछ बाजार से लाना है उसकी भी लिस्ट बनाना आपके लिए बेहतर होगा.

  • 3/10

2. सामान ज्यादा भारी न हो-
 याद रहे कि पैकिंग करते वक्त सामान बेवजह न रखें. इससे आपका बैग भारी हो जाएगा और भारी सामान के साथ ट्रैवल करना किसी को पसंद नहीं होता.

Advertisement
  • 4/10

3. अपनी दवाईयां न भूले-
अगर आप कोई दवाई ले रहे हैं ते उसे साथ ले जाना न भूलें. इसके साथ-साथ आम दवाईयां जैसे सरदर्द, बुखार और पेन किलर ले जाना न भूलें.

  • 5/10


4. शॉपिंग के सामान के लिए जगह जरूर रखें-
छुट्टियों पर जाने के बाद आप वहां शॉपिंग तो जरूर करेंगे, तो अपने बैग में उस सामान के लिए भी जगह जरूर बनाए रखें.

  • 6/10

5.जरूरी सामान को पर्स में रखे-
आप जानते हैं कि आप के लिए जरूरी सामान क्या है. आपका लैपटॉप, कैमरा, आई-पॉड या और भी कोई जरूरी सामान को पर्स में रखना न भूलें.

Advertisement
  • 7/10

6. मौसम को ध्यान में रखकर करें पैकिंग-
 जहां भी आप छुट्टियां मनाने जा रहें हैं वहां के मौसम के बारे में पहले ही पता लगाना न भूलें. मौसम के बारे में पहले से ही जानकारी रखने से आप उसके मुताबिक अपना सामान पैक कर पाएंगे.

  • 8/10

7. न भूले कॉस्मेटिक्स ले जाना-
अपने साथ आपका शैंपू, कंडीशनर ले जाना न भूलें. आप जिस भी तरह का लोशन इस्तोमाल करते हैं तो उसे अपने बैग में जगह देना न भूलें.

  • 9/10

8. कपड़ों के सेक्शन में बांट ले-
अपने कपड़ों को पैक करते वक्त उनकों सेक्शन में बांटना न भूले. टी-सर्ट, शर्ट, जींस, पैंट्स रात में पहनने वाले कपड़ों का सेक्शन बनाने से आपको ट्रिप पर सामान ढूंढ़ने में परेशानी नहीं होगी.

Advertisement
  • 10/10

9. डॉक्यूमेंट्स ले जाना ना भूलें-
क्या आप अक्सर अपना टिकट या पासपोर्ट घर पर भूल जाते हैं? अगर हां, तो इस बार अपना टिकट या पासपोर्ट ले जाना बिलकुल न भूलें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement