Advertisement

लाइफस्टाइल

पति की मौत से सेक्स लाइफ खत्म, ठोका ₹ 8,53,26,000 का मुकदमा

aajtak.in
  • 22 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • 1/10

किसी की लापरवाही के चलते अगर किसी की मौत हो जाए, तो वो संस्थान उसे एक सहायता राशि उपलब्ध करवाती है. लेकिन अगर कोई सरकार से इसलिए पैसा मांगे क्योंकि उसके पति के जाने से उसकी सेक्स लाइफ प्रभावित हुई है, तो ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन ये है एकदम सच.

  • 2/10

ऑस्ट्रेलिया के क्वींनसलेंड में रहने वाली महिला कैरा फिनेगन ने अस्पताल से अपील की है कि उसको $1.2 मिलियन (8,53,26,000 ₹) की धनराशि तुरंत उपलब्ध करवाई जाए. दरअसल, 1 साल पहले कैरा के पति जैमी की मौत ब्रेन डैमेज के चलते हो गई थी.

  • 3/10

तब ये बात सामने आई थी कि जिस अस्पताल में 6 साल पहले जैमी का इलाज हुआ था वहां पर डॉक्टर की भूल के चलते उसकी ये हालत हो गई थी.

Advertisement
  • 4/10

पिछले एक साल से कैरा अपने चारों बच्चों का अकेले ही पालन पोषण कर रही हैं. वैसे बता दें, कैरा के परिवार को $10 मिलियन की सहायता पहले ही मिल चुकी है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/10

अब वो उस अस्पताल से और पैसे मांग रही है क्योंकि उसको लगता है कि उसके पति के जाने के बाद उसकी कोई सेक्स लाइफ खत्म हो गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/10

अब इस बात पर जैमी की मां ने कैरा का समर्थन किया है, लेकिन उनको लगता है कि उनके बेटे की अहमियत इतने कम पैसे की नहीं बल्कि और ज्यादा की होनी चाहिए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/10

जैमी की मां ने ये भी बताया कि अस्पताल से जो $10 मिलियन मिले थे उसमें से $8 मिलियन बच्चों के लिए ट्रस्ट में जमा करवा के रखे हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/10

जैमी की मां ने ये भी बताया कि अस्पताल से जो $10 मिलियन मिले थे उसमें से $8 मिलियन बच्चों के लिए ट्रस्ट में जमा कर रखे हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/10

ये पैसे बच्चों को तब मिलेंगे जब वो 25 साल के होंगे. बता दें कैरा अपने परिवार मे अकेली नहीं हैं जिन्होंने क्लेम मांगा है. उनके अलावा उनके परिवार के 6 और सदस्यों ने नए क्लेम कोर्ट में दर्ज करवा दिए हैं. उनमें जैम के भाई विली, जेडन और दादी डैफनी भी शामिल हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/10

कैरा ने ये भी बताया कि हर कोई क्लेम इसलिए कर रहा है क्योंकि क्वीनसलेंड हेल्थ ने कभी भी अपनी गलती स्वीकार नहीं की और उसके पति जैमी को सिर्फ तकलीफ ही दी है. जानकारी के लिए बता दें, जैमी का इलाज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन अस्पताल में चला था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement