Advertisement

लाइफस्टाइल

...जब पंजाबी शादी में लुटाए पैसे उठाने लगे विदेशी, Video वायरल

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/19

धर्म कोई भी हो भारत में शादियों का जश्न बड़े ही शानदार और ग्रैंड तरीके से मनाया जाता है.

  • 2/19

बात अगर पंजाबी शादी की हो तो इसका जश्न देखने लायक होता है. पंजाबी शादियों में लाउड म्यूजिक, डेकोरेशन, कपड़े और खाने से लेकर हर एक चीज की तैयारी बेहद ही शानदार तरीके से की जाती है.

  • 3/19

पंजाबी लोग शादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

Advertisement
  • 4/19

अगर आप कभी पंजाबी शादी का हिस्सा रहे होंगे तो आप जानते होंगे कि पंजाबी शादियों में पैसे उड़ाने का रिवाज है. दरअसल, ये पंजाबी लोगों का प्यार और खुशी दिखाने का तरीका होता है.

  • 5/19

हाल ही में ऐसी ही एक पंजाबी शादी का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में पंजाबी लोग लाउड म्यूजिक पर खुशी से झूमते हुए हवा में पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं.

  • 6/19

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है? तो बता दें, इस वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि जैसे ही शादी के जश्न में झूमते हुए लोग हवा में पैसे उड़ाते हैं, वैसे ही शादी में शामिल हुए कुछ विदेशी (ब्रिटिश) में उन्हें लूटने की होड़ मच जाती है

Advertisement
  • 7/19

पंजाबी शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगा.

  • 8/19

शादी में शामिल अंग्रेजों के पैसे लूटने का ये दिलचस्प और मजेदार वीडियो कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

  • 9/19

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के लेकर कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
  • 10/19

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि, 'आजादी का बदला. इंग्लैंड भी हमारा है 2030 के बाद.'

  • 11/19

एक यूजर लिखते हैं, इसे देखकर मुझे बहुत संतुष्टि हुई..पता नहीं क्यों.

  • 12/19

वहीं एक दूसरी यूजर लिखती हैं कि ये अग्रेंज बैंड वालों के हक के पैसे उठा रहे हैं, पाप चढ़ेगा.

  • 13/19

एक यूजर ने लिखा, कुछ ने तो 1000 के पुराने नोट भी उड़ा दिए होंगे...ओए कि फर्क पड़ता है पाजी.'

  • 14/19

एक यूजर लिखते हैं और कितने अच्छे दिन चाहिए.

  • 15/19

एक यूजर मजाकिया तौर पर लिखते हैं, ' पंजाबी शादियां USA  के लोगों के लिए पैसे कमाने का एक दूसरा जरिया हैं. डोनाल्ड ट्रंप को वीजा के कानून पर दोबारा विचार करना चाहिए.

  • 16/19

एक दूसरे यूजर ने लिखा, फिरंगियों को पैसे कमाने की अच्छी समझ है.

  • 17/19

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, पंजाबी डांस करते हुए डॉलर उड़ा रहे हैं और फिरंगी उन्हें लूट रहे हैं.'

  • 18/19

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ' दिल खुश हो गया भाई.....सब देख लिया है दुनिया में'

  • 19/19

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ' पहली बार कुछ ऐसा देखा है कसम से..'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement