दिल्लीवाले घूमने के शौकीन होते हैं, लेकिन ये समझ नहीं पाते कि 1 या 2 दिन की छुट्टी में कहां जाएं. हम आपको दिल्ली के आस-पास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप एक दिन में घूमकर आ सकते हैं और अपनी छुट्टी को यादगार बना सकते हैं. आइए जानें...
मोरनी- मोरनी हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह दिल्ली से केवल 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वीकेंड बिताने के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है. दिल्ली से यहां पहुंचने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. यहां की खूबसूरत वादियां और झील किसी के भी मन को खुश कर देती हैं.
दमदमा झील- दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण से भरे वातारण में रहते-रहते दिल्ली वाले बोर हो जाते हैं. ऐसे में शांति के साथ सुकून की छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली वालों के लिए दमदमा झील एक बेहतरीन जगह है. यह दिल्ली से केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पहुंचने में लगभग 1 घंटा 30 मिनट का समय लगता है. दमदमा झील हरयाणा की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है. इसके आस-पास कैंपिग की सेवाएं भी उपलब्ध हैं.
मुरथल- जब भी आप रोड ट्रिप प्लान करते होंगे तो सबसे पहले आपके मन में मुरथल का ख्याल जरूर आता होगा. लॉन्ग ड्राइव के साथ अच्छे खाने का स्वाद लेना हो तो मुरथल से अच्छा ऑप्शन दिल्ली वालों के लिए नहीं हो सकता है. यहां कई ढाबे मौजूद हैं. साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए फॉक डांस से लेकर कई दूसरी चीजें भी उपलब्ध हैं.
नीमराना किला- राजस्थान के किलों में नीमराना किला एक प्रसिद्ध किला है. दिल्ली की भागदौड़ से दूर कपल्स के लिए यह किला एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेहद खास है. यहां जाने के लिए मॉनसून का समय सबसे बेहतर होता है. बरसात के मौसम में किले के चारों तरफ फैली हरियाली पर्यटकों के मन मोह लेती है. यह किला दिल्ली से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पहुंचने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.
कुचेसर किला- 18वीं शताब्दी में तैयार किया गया कुचेसर किला मड फोर्ट होटल के नाम से भी जाना जाता है. यह किला दिल्ली से लगभग 84 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पहुंचने में केवल 2 घंटे का समय लगता है. इस किले में हर क्लास के कमरे उपलब्ध हैं. इसके अलावा यहां बैलगाड़ी की सवारी के साथ-साथ कई सारे इंडोर और आउटडोर खेलों का भी आनंद लिया जा सकता है.
परवाणू- यह जगह दिल्ली से करीबन 270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. परवाणू हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चंडीगढ़ और शिमला के रास्ते में पड़ता है. हालांकि यह दिल्ली के ज्यादा नजदीक नहीं है, लेकिन यहां की रोड ट्रिप किसी के लिए भी यादगार साबित हो सकती है. यहां पहुंचने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है. यहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे, चारों तरफ फैली हरियाली, चौड़ी सड़कें, सुहाना मौसम किसी की भी छुट्टियों को यादगार बना सकता है.
भरतपुर- राजस्थान का यह एक प्रमुश शहर है. यहां मौजूद बर्ड सेंचुरी बेहद प्रसिध्द हैं. यहां घने जंगल मौजूद हैं, जिस वजह से यह जगह पक्षी प्रेमियों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती है. आप यहां रिक्शा में बैठकर बर्ड सेंचुरी का आनंद ले सकते हैं. यह जगह दिल्ली से लगभग 182 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पहुंचने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है.
ऊंचागांव- उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में मौजूद ऊंचागांव दिल्ली से करीबन 117 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शहरी लोगों के लिए गांव के जीवन का अनुभव करने के लिए यह एक शानदार जगह है. ऊंचागांव में मौजूद किला गंगा नदी के किनारे बना हुआ है, जिसके चारों तरफ फैली हरियाली पर्यटकों के मन को रोमांच से भर देती है. बता दें, दिल्ली से यहां पहुंचने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.
मथुरा और वृंदावन- जिन लोगों को पूजा पाठ और भगवान के दर्शन करने में ज्यादा आनंद मिलता है वो अपनी 1 या 2 दिन की छुट्टी में मथुरा और वृंदावन जाकर भगवान के दर्शन कर सकते हैं. मथुरा, वृंदावन और आसपास के इलाकों में भगवान श्रीकृष्ण के कई मंदिर हैं, जहां हमेशा श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. यह दिल्ली से लगभग 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां पहुंचने में करीबन 3 घंटे का समय लगता है.
सरिस्का नेशनल पार्क, अलवर- सरिस्का नेशनल पार्क राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है. जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है वो अपनी छुट्टियां अलवर में बिता सकते हैं. यहां का शानदार आर्किटेक्चर और पारंपरिक होटल किसी का भी मन मोह लेते हैं. दिल्ली से अलवर तक का सफर तय करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है. बता दें ये दिल्ली से लगभग 157 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
आगरा- प्यार में डूबे लोगों के लिए छुट्टी बिताने के लिए आगरा से बेहतर घूमने की जगह कोई हो ही नहीं सकती है. आगरा में मौजूद ताजमहल सच्चे प्यार की एक खूबसूरत मिसाल है. ताज महल के अलावा आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, जामा मस्जिद, अकबर का मकबरा, गुरु का ताल, मोती मस्जिद. दिल्ली गेट, अमर सिंह गेट, सिकंदरा और कांच महल आदि घूमने के लिए शानदार जगहें हैं. यह दिल्ली से करीबन 202 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
जयपुर- अगर दिल्ली के आस-पास घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जयपुर भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. राजस्थान की राजधानी जयपुर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है. यह 18 नवंबर 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था. यहां घूमने लायक जगह हैं - आमेर का किला, बिरला मंदिर, जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल, जयगढ़ किला है. दिल्ली से जयपुर पहुंचने में लगभग 5 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है. एक ही जगह राजस्थान का अनुभव करने के लिए यहां स्थित चौकी धानी पर्यटकों को अपनी ओर बेहद आकर्षित करती है. यहां घुड़सवारी से लेकर हाथी, ऊंट तक की सवारी का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही राजस्थानी फॉक डांस और गाने लोगों के मन को खुश कर देते हैं.