Advertisement

लाइफस्टाइल

नंबर-1 बनना चाहते हैं तो जापानी लोगों से सीखें ये 6 आदतें

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • 1/8

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत तो करते हैं बावजूद इसके उनको मनचाहा फल नहीं मिल पाता है तो मन में निराशा आना लाजमी है. ऐसे में जब कभी आप अपने आस पास किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं या उसके बारे में सुनते हैं तो मन में पहला सवाल यही आता है कि आखिरकार उस व्यक्ति में ऐसा खास क्या है जो हम में नहीं.
(Pixabay Image)

  • 2/8

अक्सर सफलता का जब भी किसी को उदाहरण दिया जाता है तो जापानी लोगों का नाम सबसे पहले आता है. फिलहाल पीएम मोदी भी जापान दौरे पर हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं जापानी लोगों के सफलता के वो 6 मंत्र जिनके लिए पूरी दुनिया उनकी कायल है.
(Pixabay Image)

  • 3/8

समय के पाबंद-
जापान में लोग हर काम समय से करने में विश्वास रखते हैं. यह उनकी आदत में शुमार है. अपने हर काम को यहां के लोग समय के हिसाब से पूरा करते हैं. खास बात तो यह है कि वो यह सब किसी मजबूरी में नहीं बल्कि यह उनकी आदत में शामिल होता है. जन्‍म से ही इऩ लोगों को वक्त का पाबंद रहना सिखाया जाता है. किसी भी काम को टालने की आदत से ये लोग दूर रहते हैं.
(Pixabay Image)

Advertisement
  • 4/8

ईमानदारी इनकी पहचान-
आपको शायद ही पता हो कि भारतीय रेल की तरह जापान में ट्रेनें कभी लेट नहीं होती हैं. जापान के लोग बहुत ईमानदार होते हैं. अगर कभी इन्‍हें सड़क पर कोई चीज गिरी मिल जाए तो वो उसे अपने पास रखने की जगह तुरंत पुलिस को दे देते हैं. पुलिस उस चीज को उसके मालिक को ढूंढकर उसे वापस लौटा दती है.
(Pixabay Image)

  • 5/8

स्‍वभाव में नम्रता-
जापानी लोग स्‍वभाव से बहुत नरम होते हैं. आप इन्हें बहुत कम ही किसी पर गुस्सा करते हुए देखेंगे. किसी नए व्‍यक्‍ति से मिलने पर ये लोग अपना आधा शरीर झुकाकर उसका अभिवादन करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जापानी बच्‍चे अपने स्‍कूल में खुद झाडू-पोछा करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क और अपनी जिम्‍मेदारियों का अहसास करवाया जा सके.
(Pixabay Image)

  • 6/8

मैनेजिंग सिस्‍टम में माहिर-
जापान के लोगों की तरह वहां की सरकार भी सिर्फ अपने नहीं हर आदमी के हित के लिए काम करती है. यहां पार्किंग से लेकर हर चीज को मैनेज करने के लिए देश के बेहतरीन अफसर तैनात रहते हैं. यहां का पार्किंग सिस्‍टम दुनिया में सबसे अनोखा है. इसके अलावा जापान में बाढ़ से बचने के लिए शहरों के अलग-अलग हिस्‍सों में शॉफ्ट लगाए गए हैं. बाढ़ के हालात में ये मिनटों में पानी को बाहर निकाल देते हैं. इससे शहरों को कोई नुकसान नही होता.
(Pixabay Image)

Advertisement
  • 7/8

स्वस्थ जीवन शैली -
जापान के लोग काफी लंबा जीवन जीते हैं. जापान दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जहां आम आदमी की जिंदगी सबसे लंबी होती है. एक जापानी औसतन 83.5 साल तक जीता है. इस देश को सबसे सेहतमंद देश भी माना जाता है.
(Pixabay Image)

  • 8/8

साफ-सफाई में भी आगे-
जापान में भारत की तरह हर जगह कचरे के डब्बे नहीं रखे हुए दिखते हैं. बावजूद इसके यहां आपको सड़कों पर गंदगी देखने को नहीं मिलेगी. यहां के लोग इतने सफाई पसंद हैं कि वो अपने साथ हर समय एक थैली रखते है जिसमें जरूरत पड़ने पर वो अपना कचरा रखते है. हालांकि बाद में नियत स्थान पर वो थैली कूड़ेदान में फेंक देते हैं. जबकि भारत में लोग इतने सजग नहीं देखे जाते हैं.
(Pixabay Image)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement