Advertisement

लाइफस्टाइल

आकाश अंबानी-श्लोका जिम में दिखे साथ, लोगों ने कहा 'लवली कपल'

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/9

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ कारोबारी अरुण रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही. दोनों की शादी इसी साल 9 मार्च को हुई थी. आकाश-श्लोका की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी तक की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में एक बार फिर ये खूबसूरत कपल लाइमलाइट में आ गया है. बता दें, आकाश अंबानी अपनी वाइफ श्लोका के साथ जिम में देखे गए. 

  • 2/9

आकाश-श्लोका स्कूल में एक साथ पढ़ने के बाद अब जिम में भी एक साथ ट्रेनिंग लेते दिखाई देंगे. आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता को फेमस लाइफस्टाइल कोच कुणाल गिर ट्रेनिग देंगे.

  • 3/9

जिम के फिटनेस ट्रेनर कुणाल गिर ने आकाश और श्लोका के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.जिसके बाद लोगों ने उन्हें इस तस्वीर पर बधाई देते हुए आकाश-श्लोका को लवली कपल बताया.

Advertisement
  • 4/9

कुणाल गिर की पोस्ट की हुई फोटो में आकाश और श्लोका एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. कुणाल गिर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. वह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग देते हैं.

  • 5/9

कुणाल ने आकाश और श्लोका को उनके जिम में आने के लिए थैंक्स करते हुए दोनों के अच्छे व्यवहार की तारीफ भी की है. इस तस्वीर में आकाश और श्लोका कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.

  • 6/9

आकाश ने इस फोटो में जहां व्हाइट टी-शर्ट और कम्फर्टर्स पहन रखे हैं वहीं श्लोका ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है. उनकी टी-शर्ट पर एक कार्टून भी बना हुआ है। इसके साथ श्लोका ने डेनिम प्लाजो स्टाइल पैंट कैरी की हुई है. 

Advertisement
  • 7/9

बॉलीवुड के कई सितारों की फिटनेस के पीछे कुणाल गिर का हाथ बताया जाता है. कुणाल ने रणबीर कपूर को फिल्म संजू में संजय दत्त जैसी बॉडी पाने में काफी मदद की थी.

  • 8/9

बता दें, आकाश और श्लोका कोई पहले कपल नहीं हैं जो फिट रहने के लिए जिम में एक साथ वर्कआउट करने वाले हैं. इससे पहले सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड के साथ, शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ और बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर के साथ एक साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ चुके हैं. 

  • 9/9

राणा दग्गुबाती के साथ कुणाल गिर .

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement