Advertisement

लाइफस्टाइल

LMIFW में छाया शालिनी जेम्स का इको-फ्रेंडली कलेक्शन

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • 1/8

'द लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक 2019 ऑटम विंटर 2019' (LMIFW AW’19) की  13 मार्च 2019 को दिल्ली के जवहरलाल नेहरू स्टेडियम में धमाके दार शुरुआत हुई. इस फैशन शो के पहले दिन मशहूर फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा, समंत चौहान, शालिनी जेम्स और रीना ढाका ने अपने-अपने कलेक्शन पेश किए थे.

  • 2/8

इस बार लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक 2019 की थीम इको-फ्रेंडली रखी गई. इस फैशन वीक में सभी मॉडल्स ने कपड़ों के जरिए वहां मौजूद लोगों को ये मैसेज दिया.

  • 3/8

लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक के पहले दिन ग्रीन और इको फ्रेंडली फैशन छाया रहा. शो के दौरान पीछे से पक्षियों की आवाज के बीच मॉडल्स ने अपने इको-फ्रेंडली कलेक्शन को पहनकर रैंप पर वॉक किया.

Advertisement
  • 4/8

केरल की डिजाइनर शालिनी जेस्म के कलेक्शन की बात करें तो उनके मॉडल्स ने रैंप पर ग्रीन प्रिंटेड कपड़ों में वॉक किया. उनकी डिजाइन की हुई साड़ियां करीब छह मीटर लंबी थीं.

  • 5/8

शालिनी जेम्स ने अपने एक इंटर्व्यू में बताया, 'सस्टेनेबिलिटी समय की जरूरत है. हमने अपने डिजाइनों के लिए प्राकृतिक रंगों और कपड़ों का इस्तेमाल किया है. अपनी धरती के लिए कुछ करने का ये हमारा हमारा तरीका है.'

  • 6/8

बता दें, लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक का आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) द्वारा दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया था.

Advertisement
  • 7/8

इको ग्रीन हार्ट शो का उद्देश्य इको फ्रेंडली मटेरियल के प्रति बने मिथक को तोड़ना था. साथ ही भविष्य में पर्यावरण के खतरों से बचने के लिए सस्टेनेबल मटेरियल की आवश्यकता के बारे में लोगों को जागरूर करना था.

  • 8/8

इस शो में साहिल कोचर ने भी हिस्सा लिया. साहिल भारत के जाने माने डिजाइनरों की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. इनके डिजाइन किए हुए कपड़े अपनी फ्रेशनेस के साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक से भी प्रेरित हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement