Advertisement

लाइफस्टाइल

एसिड अटैक में बिगड़ चुकी थी सूरत, रिकवरी के बाद की फोटो वायरल

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/12

लंदन में जून महीने में एसिड अटैक का शिकार हुई रेशम खान ने रिकवरी के बाद एक तस्वीर शेयर की है जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं. रेशम अपने जन्मदिन पर अपने चचेरे भाई जमील अख्तर के साथ कार में जा रही थीं तभी उन पर किसी अज्ञात शख्स ने एसिड अटैक कर दिया था.

  • 2/12

रेशम खान मूलत: पाकिस्तान से हैं और ईस्ट लंदन की रहने वाली हैं. वह बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं. जन्मदिन पर उन पर और उनके चचेरे भाई पर एसिड से हमला हुआ था जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए थे.

  • 3/12

इस हादसे के बाद रेशम ने एक ब्लॉग में अपनी असहनीय पीड़ा और दर्द को साझा किया था. हादसे को 4 महीने बीत गए हैं और अब रेशम काफी रिकवर कर चुकी हैं. शनिवार को रेशम ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदली. उन्होंने कैप्शन लिखा- 'अब वक्त आ गया है कि छिपना बंद किया जाए''

Advertisement
  • 4/12

जून में हुए एसिड अटैक के बाद उभरती हुई मॉडल रेशम को जो तकलीफ सहनी पड़ी, उसे शायद ही बयां किया जा सके लेकिन उन्होंने बहादुरी के साथ इस मुश्किल घड़ी का सामना किया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर दूसरों का भी हौंसला बढ़ाया है.

  • 5/12

लोग इस मॉडल की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने रेशम को हिम्मती, मजबूत और आत्मविश्वास से भरा बताते हुए तारीफ की है.

  • 6/12

जैसे ही रेशम ने नई सेल्फी पोस्ट की, रेशम की सुंदरता के साथ-साथ लोग उसकी बहादुरी को भी सलाम करने लगे.

Advertisement
  • 7/12

एक ने लिखा, आप हिम्मती और मजबूत हैं, भगवान आपको और शक्ति दें. आप कभी भी अपने सपनों को पीछे मत छोड़िएगा. आप जो कुछ भी चाहती हैं भगवान आपको देगा.

  • 8/12

रेशम ने एसिड अटैक के बाद एसिड की बिक्री पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए कैंपेन भी शुरू किया है.

  • 9/12

उन्होंने अपने 16,000 फॉलोअर्स को बताया कि हालांकि अब उनका चेहरा पहले की तरह नहीं रहा. इस तस्वीर में केवल उनके चेहरे का एक हिस्सा दिख रहा है. हालांकि तब भी यूजर्स ने उनके हौंसले और खूबसूरती की तारीफ जारी रखी.

Advertisement
  • 10/12

उन्होंने इससे पहले एक ब्लॉग में अपनी तकलीफ के बारे में लिखा था- आज मैं दुकान तक जाने से डर रही हूं. मैं दुनिया का सामना करने से डर रही हूं. मुझे डर लग रहा है कि अब मैं कैसी भयावह दिखने वाली हूं. मेरी जिंदगी में ठहराव आ गया है. मेरी जिंदगी डर से जम सी गई है.

  • 11/12

एसिड की बिक्री की धड़ल्ले से बिक्री रोकने के लिए एक याचिका पर 534,000 लोगों से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए. इस हादसे के बाद सरकार ने इस दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए एसिड अटैक करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रस्ताव दिया है.

  • 12/12

एसिड अटैक के बाद पहली बार पिछले महीने वह यूनिवर्सिटी गईं. शुभचिंतकों ने ऑनलाइन पेज के जरिए काफी फंड इकठ्ठा किया था. रेशम ने एसिड अटैक के बाद एसिड की बिक्री पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए कैंपेन भी शुरू किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement