Advertisement

लाइफस्टाइल

नवरात्र में एक गरबा नाइट के लिए 20 लाख लेती हैं ये सिंगर, पापा को पसंद नहीं था ये काम

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/11

'याद पीया की आने लगी' गाने से बॉलीवुड इंडी-पॉप सॉन्ग में कदम रखने वाली फाल्गुनी पाठक को भारत में लोग गरबा क्वीन के नाम से जानते हैं.

  • 2/11

नवरात्र 21 सितंबर से शुरू होने वाली है. ऐसे में हर जगह नवरात्री के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है.

  • 3/11

खबर है कि डांडिया क्वीन के नाम से मशहूर फाल्गुनी पाठक को इस बार अच्छी आमदनी होने वाली है. इस बार नवरात्र में एक दिन के इवेंट के लिए फाल्गुनी 19.44 लाख रुपये की फीस ले रही हैं.

Advertisement
  • 4/11

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयोजकों ने फाल्गुनी पाठक को इन नौ दिनों के कार्यक्रमों के लिए 1.75 करोड़ रुपये और साथ में 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान कर दिया है. यानी आयोजकों द्वारा फाल्गुनी को 2.08 करोड़ रुपये दिया गया, जिसमें से जीएसटी हटाने के बाद उनकी टेक होम आमदनी 1.75 करोड़ होगी. यानी नवरात्र की हर रात उनकी आमदनी 19.44 लाख रुपये होगी.

  • 5/11

बताया जाता है कि बोरिवली में होने वाले इस इवेंट को बड़ी रियल एस्टेट कंपनी रुपारेल रियल्टी आयोजित कर रही है. साल 2016 में भी फाल्गुनी ने यहां परफॉर्म किया था.

  • 6/11

पिछले एक दशक के दौरान फाल्गुनी पाठक की फीस में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. साल 2009 में पहली बार फाल्गुनी ने 1 करोड़ रुपये की फीस मांगी. साल 2013 तक उनकी फीस 2 करोड़ रुपये पार कर गई. पिछले साल पाठक ने 1.40 करोड़ की फीस ली. वहीं, इस साल उनकी फीस बढ़कर 1.75 करोड़ हो गई है.

Advertisement
  • 7/11

फाल्गुनी की फीस का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में चेन्नई सुपर किंग टीम इनका परफॉर्मेंस चाहती थी, लेकिन इनकी फीस के कारण उन्हें फाइनल नहीं किया जा सका.

  • 8/11

डांडिया क्वीन होने के बावजूद फाल्गुनी ने कभी डांडिया ड्रेस घाघरा-चोली नहीं पहनीं. उनके लुक्स के कारण करियर की शुरुआत में कई लोग फाल्गुनी को लड़का भी समझते थे.

  • 9/11

फाल्गुनी पाठक ने 9 साल की उम्र में ही पब्ल‍िक प्लैटफॉर्म पर गाना शुरू कर दिया था. उनके पापा इस बात से इतने नाराज हुए थे कि उन्होंने फाल्गुनी की पिटाई भी की थी. हालांकि फाल्गुनी के ऊपर गाने का फितूर इतना हावी था कि इसके बावजूद उन्होंने गाना जारी रखा और अपने पापा को भी मना ही लिया.

Advertisement
  • 10/11

फाल्गुनी ने नवरात्री के इवेंट में 1997 में पहली बार शामिल हुईं.

  • 11/11

फाल्गुनी का शो और इवेंट अटेंड करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. साल 2012 में गुजरात में हुए नवरात्र इवेंट में 60,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement